Indian Railways Ticket : अब एक टिकट पर 56 दिन कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, जाने क्या है प्लान...

Indian Railways Ticket: Now you can travel for 56 days on one ticket, Railways has started a new service, know what is the plan... Indian Railways Ticket : अब एक टिकट पर 56 दिन कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, जाने क्या है प्लान...

Indian Railways Ticket : अब एक टिकट पर 56 दिन कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, जाने क्या है प्लान...
Indian Railways Ticket : अब एक टिकट पर 56 दिन कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, जाने क्या है प्लान...

Indian Railways Ticket :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रेलवे दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और एशिया में इसका स्थान दूसरे पायदान पर है। रेलवे में जब भी हमें सफर करना होता है, तो हम टिकट खरीदते हैं और उसकी वैधता यात्रा के अगले दिन खत्म हो जाती है। हालांकि, क्या आपको पता है कि रेलवे में आप एक टिकट पर 56 दिन तक यात्रा कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम भारतीय रेलवे की इस अनोखी सुविधा के बारे में जानेंगे। (Indian Railways Ticket)

कम होते हैं किराया

अगर आप अलग-अलग स्‍टेशनों पर टिकट लेते हैं, तो यह महंगा पड़ता हैं. लेकिन सर्कुलर जर्नी टिकट ‘टेलिस्कोपिक रेट्स’ का फायदा देते हैं, जो नियमित पॉइंट टू पॉइंट किराए से काफी कम होते हैं. सर्कुलर जर्नी टिकट किसी भी श्रेणी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं. (Indian Railways Ticket)

सर्कुलर जर्नी टिकट का उदाहरण

मान लीजिए कि आपने उत्तर रेलवे से नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक सर्कुलर जर्नी टिकट लेते हैं, तो आपकी यात्रा नई दिल्ली से शुरू होगी. यह यात्रा नई दिल्ली पर खत्म होगी. आप मथुरा से मुंबई सेंट्रल, मार्मागोआ, बेंगलुरु सिटी, मैसूर, बेंगलुरु सिटी, उदगमंडलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेंगे और इसी रास्ते से नई दिल्ली वापस आएंगे. (Indian Railways Ticket)

56 दिन की होती है सर्कुलर जर्नी टिकट की वैलिडिटी

सर्कुलर जर्नी टिकट की वैलिडिटी 56 दिन की होती है. सर्कुलर जर्नी टिकट सीधे ही टिकट काउंटर से नहीं खरीद सकते. इसके लिए पहले अप्लाई करना होगा. अपने ट्रेवल रूट की जानकारी आपको मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या कुछ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों से शेयर करनी होती है. (Indian Railways Ticket)