SBI Minimum Balance Rules : स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब मेंटेन करना होगा इतना मिनिमम बैलेंस, देखें डिटेल...
SBI Minimum Balance Rules: Big news for State Bank customers! Now this minimum balance will have to be maintained, see details... SBI Minimum Balance Rules : स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब मेंटेन करना होगा इतना मिनिमम बैलेंस, देखें डिटेल...




SBI Minimum Balance Rules :
नया भारत डेस्क : यदि आप बैंकों में अपना पैसा रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…आपको खाते में मिनिमम बैलेंस के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए. बैंक ग्राहकों को अपने नियमित बचत बैंक खातों में औसत मासिक शेष (एएमबी) के रूप में एक निश्चित राशि बनाये रखने पर जोर देता है. एएमबी की बात करें तो ये हर बैंक के लिए अलग होता है. यह ग्राहकों के लोकेशन पर निर्भर करता है कि उन्हें खाते में कितने रुपये मिनिमम रखने होंगे. लोकेशन का मतलब यहां शहरी, मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से है. एएमबी पर यदि आप ध्यान नहीं देंगे और यह कम हो जाएगी तो आपको बैंक में शुल्क अदा करना पड़ सकता है. (SBI Minimum Balance Rules)
एसबीआई में मिनिमम बैलेंस के नियम
मार्च 2022 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस को खत्म करने का फैसला किया था. इससे पहले, एसबीआई खाताधारकों को अपने खाते में 3,000 रुपये, 2,000 रुपये या 1,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस रखना पड़ता था. यह बैलेंस उनकी ब्रांच के हिसाब से रखना होता था. (SBI Minimum Balance Rules)
क्या है जीरो बैलेंस अकाउंट
हालांकि कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट की सुविधा देते हैं. इसमें आपको यूजर्स को कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना होता है. हालांकि ऐसे खातों में आमतौर पर मुफ्त लेनदेन और निकासी पर मासिक सीमा होती है. (SBI Minimum Balance Rules)