Electric Airplane: बाइक-कार के बाद अब इलेक्ट्रिक एयरप्लेन भी हुआ तैयार, फुल चार्ज होने पर जाने कितने किमी भरेगी उड़ान....
Electric Airplane: After the bike-car, now the electric airplane is also ready, know how many kilometers the flight will fly on full charge. Electric Airplane: बाइक-कार के बाद अब इलेक्ट्रिक एयरप्लेन भी हुआ तैयार, फुल चार्ज होने पर जाने कितने किमी भरेगी उड़ान....




Electric Airplane :
नया भारत डेस्क : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस वक्त कई वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से निर्माण कर रही हैं। वक़्त के साथ लोगों की प्राथमिकताएं और जरूरतें भी बदल रही हैं. EV's इसका बेस्ट उदाहरण हैं. अब लोग इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं. लेकिन आने वाले भविष्य में आप इलेक्ट्रिक एयरप्लेन भी खरीद सकेंगे, खरीद नहीं भी पाएंगे तो कम से कम इलेक्ट्रिक हवाई जहाज में बैठ तो सकेंगे। (Electric Airplane)
इलेक्ट्रिक हवाई जहाज Alice
कहा गया है कि इस बैटरी से उड़ने वाले हवाई जहाज़ के प्रोटोटाइप को इज़रायल की कंपनी इविएशन एयरक्राफ़्ट (Eviation Aircraft) ने तैयार किया है. Alice ने पूरे एयरफ़ील्ज के दो चक्कर लगाए और 3500 फ़ीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी. इस इलेक्ट्रिक एयरप्लेन ने करीब 8 मिनट तक हवा में गोते लगाए और सफ़लतापूर्वक रनवे में लैंड किया.Alice ने Washington स्टेट के ग्रैंड काउंटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Grand County International Airport) पर सफ़ल उड़ान भरकर इतिहास रचने का काम किया है. (Electric Airplane)
Evening Standard द्वारा जी गई जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक हवाई जहाज एलिस, में कम से कम 9 पैसेंजर बैठ सकते हैं और ये एक प्राइवेट जेट की तरह ही दिखाई देता है. मजेदार बात ये है कि इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में जिस बैटरी टेक्निक का इस्तेमाल होता हैAlice में भी वैसी ही तकनीक इस्तेमाल हुई है. (Electric Airplane)
लंदन से पैरिस का सफर हो जाएगा
Alice को कम दूरी में उड़ान भरने के लिए बनाया गया है, यह अपने साथ 9 यात्रियों को बैठाकर लंदन से पैरिस की यात्रा पर ले जा सकता है. कंपनी ने बताया कि Alice अभी सिर्फ 1 घंटे तक हवा में उड़ सकता है. Alice की टॉप स्पीड 287 किमी प्रति घंटा है जो पैसेंजर विमानों से काफी कम है. लेकिन फ्यूल से चलने वाले विमानों की तुलना में Alice इको फ्रेंडली, और बिना आवाज करने वाला हवाई जहाज है. (Electric Airplane)