Rupee Co-operative Bank Limited: RBI ने इस बैंक का License किया रद्द, 23 दिन बाद बंद हो जाएगा बैंक, आपका Account है तो कर लें ये काम...

Rupee Co-operative Bank Limited: RBI canceled the license of this bank, the bank will be closed after 23 days, if you have an account then do this work... Rupee Co-operative Bank Limited: RBI ने इस बैंक का License किया रद्द, 23 दिन बाद बंद हो जाएगा बैंक, आपका Account है तो कर लें ये काम...

Rupee Co-operative Bank Limited: RBI ने इस बैंक का License किया रद्द, 23 दिन बाद बंद हो जाएगा बैंक, आपका Account है तो कर लें ये काम...
Rupee Co-operative Bank Limited: RBI ने इस बैंक का License किया रद्द, 23 दिन बाद बंद हो जाएगा बैंक, आपका Account है तो कर लें ये काम...

Rupee Co-operative Bank Limited:

 

RBI: रिजर्व बैंक की ओर से यह कार्रवाई हाईकोर्ट के 12 सितंबर 2022 के उस आदेश के बाद की गई है। 10 अगस्त को जारी आरबीआई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह इस तिथि के छह हफ्तों के बाद लागू होगा। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड  22 सितंबर से अपना बैंकिंग कारोबार बंद कर देगा। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने 10 अगस्त, 2022 को रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे का लाइसेंस रद कर दिया है। (Rupee Co-operative Bank Limited)

आरबीआइ (RBI) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बंबई उच्च न्यायालय (High Court of Bombay) के 12 सितंबर, 2017 के आदेश के अनुपालन के तहत पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड के लाइसेंस को रद करने का यह आदेश 10 अगस्त, 2022 से छह हफ्ते बाद प्रभावी हो जाएगा। (Rupee Co-operative Bank Limited)

बाम्‍बे हाईकोर्ट ने 2017 में 2014 की रिट याचिका संख्या 2938 (बैंक कर्मचारी संघ, पुणे बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य), 2017 की रिट याचिका संख्या 9286 (नरेश वसंत राउत एवं अन्य बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य) के संबंध में उक्‍त आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद आरबीआइ की ओर से की गई कार्रवाई के चलते बैंक 22 सितंबर से कारोबार करना बंद कर देगा। (Rupee Co-operative Bank Limited)

आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने के लिए आदेश जारी करने और एक परिसमापक नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। (Rupee Co-operative Bank Limited)

भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 फरवरी 2013 के निर्देश (UBD.CO. BSD-I/D-28/ 12.22.2018/ 2012-13) के तहत रूपी सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे को कारोबार बंद करने के निर्देश के तहत रखा था। आरबीआई ने 26 अगस्त 2022 को जारी निर्देश में कहा कि इसकी वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई थी। (Rupee Co-operative Bank Limited)

हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India, RBI) ने केरल के थोडुपुझा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Thodupuzha Urban Co-operative Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं RBI ने ग्राहकों को बैंक की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण पैसा निकालने से भी रोक दिया था। (Rupee Co-operative Bank Limited)