Crorepati Kaise Bane : करोड़पति बनने की खास टिप्स ! हर महीने सिर्फ 600 रुपये जमाकर बना सकते हैं 10 करोड़, जानिए कैसे….

Crorepati Kaise Bane: Special Tips To Become A Millionaire! You can make 10 crores every month by depositing only 600 rupees, know how. Crorepati Kaise Bane: Special Tips To Become A Millionaire! You can make 10 crores every month by depositing only 600 rupees, know how.

Crorepati Kaise Bane : करोड़पति बनने की खास टिप्स ! हर महीने सिर्फ 600 रुपये जमाकर बना सकते हैं 10 करोड़, जानिए कैसे….
Crorepati Kaise Bane : करोड़पति बनने की खास टिप्स ! हर महीने सिर्फ 600 रुपये जमाकर बना सकते हैं 10 करोड़, जानिए कैसे….

Crorepati Kaise Bane   :

 

यह जरूरी नहीं है कि निवेश की शुरुआत मोटी रकम से ही करें. आप हर दिन या फिर हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश (Invest) कर बड़ा फंड जुटा सकते हैं, अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. अपने भविष्य को संवार सकते हैं. एक और कड़वा सच ये है कि हर आदमी करोड़पति बनना चाहता है. लेकिन निवेश से बचते दिखेंगे. ऐसे में करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है. (Crorepati Kaise Bane)

करोड़पति बनने का फॉर्मूला?

इसलिए जितनी सैलरी है या कमाई, उसी में बचत कर आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, टारगेट उतना आसान होता जाएगा. आप हर रोज केवल 20 रुपये बचाकर करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. अक्सर लोग कहेंगे 10-20 रुपये जमा करके करोड़पति नहीं बना जा सकता है, ये केवल कहने के लिए होता है.

लेकिन सच ये है कि अगर आप नियमित तौर केवल हर रोज 20 रुपये निवेश करेंगे, तो अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक अपने पोर्टफोलियो में जमा कर सकते हैं. ये बिल्कुल संभव है और कैसे? इस बारे में नीचे आपको विस्तार से बताते हैं.

आज की तारीख में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में हर कोई जानता है. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न दिया है और लोगों को करोड़पति बनाया है. कुछ फंड्स ने करीब 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है. (Crorepati Kaise Bane)

 

पहली कमाई से करें निवेश की शुरुआत  

सवाल ये है कि कैसे 20 रुपये रोजाना जमाकर 1 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है? ये है फॉर्मूला- अगर कोई 20 वर्षीय युवा हर रोज 20 रुपये बचाता है, महीने भर ये राशि 600 रुपये जाती है. इस राशि को म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP करने की जरूरत है. अब आपको तय करना है कि आप हर रोज 20 रुपये बचा सकते हैं या नहीं?

20 रुपये लगातार 40 साल (यानी 480 महीने) तक जमा करने पर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकते हैं. हिसाब ये है कि इस निवेश पर अगर औसतन 15% सालाना रिटर्न मिलता है तो फिर 40 साल के बाद कुल फंड 1.88 करोड़ रुपये का हो जाता है. इन 40 साल के दौरान निवेशक महज 2,88,00 रुपये जमा करेगा. वहीं अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. (Crorepati Kaise Bane)

 

बड़ा फंड जुटाने के लिए नियमित निवेश जरूरी  

इसके अलावा अगर 20 साल का युवा हर रोज 30 रुपये बचाता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाता है. अगर इस रकम को SIP के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करता है, और इसपर 40 साल के बाद 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से भी 1.07 करोड़ रुपये मिलेगा. इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा. अगर आप 40 साल तक निवेश नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको निवेश की राशि बढ़ानी होगी. आप 20 साल में भी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं.  

गौरतलब है कि म्यूचुअल फंड में चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलने से छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म बड़ा फंड बन जाता है. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम होता है. इसलिए कहीं भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. (Crorepati Kaise Bane)