Rivot NX100 Electric Scooter : मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च हुई देश की पहली कैमरा वाली Scooter, देगी 280km की तगड़ी रेंज...
Rivot NX100 Electric Scooter: Country's first scooter with camera launched to create a stir in the market, will give a strong range of 280km... Rivot NX100 Electric Scooter : मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च हुई देश की पहली कैमरा वाली Scooter, देगी 280km की तगड़ी रेंज...




Rivot NX100 Electric Scooter :
नया भारत डेस्क : देश में कई तरह के इलेक्ट्रिकल स्कूटर मौजूद है जिसमें जिसमे मिड रेंज से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। लेकिन आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसमे कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। मीडिया खबरों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Rivot NX100 Electric Scooter है और कंपनी इसी महीने 23 अक्टूबर को ईवी सेक्टर में लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करने वाली है जो कंपनी के द्वारा बताया गया है… (Rivot NX100 Electric Scooter)
Rivot NX100 Electric Scooter
कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारतीय ईवी सेक्टर में लॉन्च किया जा रहा है। इसके डिजाइन और फीचर्स यूनिक रखने की कोशिश की है ताकि हर इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बना रहे और इसकी डिमांड बढ़ता रहे। कपिल ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जो बैक और फ्रंट व्यू को इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले पर शो करता है। (Rivot NX100 Electric Scooter)
इसके साथ कंपनी इसमें बेहतरीन पावर वाले लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में करीब 280 किलोमीटर तक की यात्रा आराम से तय कर सकते हैं । इसके साथ कंपनी के द्वारा इसकी डिजाइन बहुत ही अलग तरीके से की गई है इसमें आपको एक अलग ही लुक देखने को मिलता है। (Rivot NX100 Electric Scooter)
बैटरी, पावर और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसके साथ 4000 वाट की मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी सहायता से 150nm का टॉर्क प्रोड्यूस किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह 120 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भी दौड़ सकती है। इसके बैटरी को मात्र 3 घंटे में नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज किया जा सकता है। (Rivot NX100 Electric Scooter)
कीमत क्या है
वैसे कंपनी ने यह अनाउंस क्या है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 23 अक्टूबर 2023 को ऑफीशियली ईवी सेक्टर में लांच कर दिया जाएगा। हालाकि इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी लीक नहीं की गई है। (Rivot NX100 Electric Scooter)