Bank Update : आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक खाते? तो हो जाइये सावधान! बंद करवाने से पहले जान ले ये जरूरी बातें...
Bank Update: Do you also have more than one bank account? So be careful! Know these important things before getting it closed... Bank Update : आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक खाते? तो हो जाइये सावधान! बंद करवाने से पहले जान ले ये जरूरी बातें...




Bank Account Closing Tips:
नया भारत डेस्क : आज के समय में आपका बैंक खाता तो जरूर होगा? सरकार ने भी लोगों के बैंक खाते खुलवाने पर जोर देते हुए उनके जन धन खाते खुलवाए। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास एक से कई अधिक बैंक खाते हैं। उदाहरण के लिए एक सैलरी खाता और एक या उससे ज्यादा बचत खाते आदि। ऐसे में कई बार लोग अपने कुछ खातों को बंद करवाना चाहते हैं, लेकिन इस दौरान अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको बाद में नुकसान और पछतावा हो सकता है। जी हां, इसलिए बैंक खाता बंद करवाते समय आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए, जिनके बारे में आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं। (Bank Account Closing Tips)
इन बातों को पहले जान लें:-
नंबर 1
कई बार लोग बैंक खाता खुलवा तो लेते हैं, लेकिन कुछ ही समय में उसे बंद करवाने का फैसला ले लेते हैं। ऐसे में कई बैंक ग्राहकों से खाता बंद करने के लिए क्लोजिंग चार्ज तक ले लेते हैं। अगर आप इस चार्ज से बचना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि अगर किसी खाते को बंद करवा रहे हैं तो एक साल बाद ही करवाएं, क्योंकि ऐसी स्थिति में कोई चार्ज नहीं देना होता है। (Bank Account Closing Tips)
नंबर 2
आपने कोई बैंक खाता खुलवाया और आप इसे बिना कोई क्लोजिंग चार्ज दिए बंद करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक आपको 14 दिनों का समय देती है। नियमों के तहत आप खाता खोलने के 14 दिनों के भीतर अगर अपना बैंक खाता बंद करवाते हैं, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। (Bank Account Closing Tips)
नंबर 3
अगर आप अपने किसी बैंक खाते को बंद करवा रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको नकद कितने पैसे मिलेंगे? बैंक आपको खाता बंद करवाने की स्थिति में आपको 20 हजार रुपये तक ही नकद देती है। वहीं, अगर आपके बैंक खाते में 20 हजार रुपये से अधिक राशि जमा है, तो ऐसी स्थिति में आपकी बाकी बची राशि (20 हजार रुपये से अलग) को आपके किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। (Bank Account Closing Tips)