BSNL Recharge Plan: BSNL का सबसे सस्ता Plan लॉन्च, 365 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स....
BSNL Recharge Plan: BSNL's cheapest plan launched, many benefits will be available with 365 days validity....
BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : मोबाइल के प्रीपेड यूजर्स को हमेशा रिचार्ज खत्म होने का सामना करना पड़ता है। अगर आप किफायती कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नया प्रीपेड प्लान आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है। दरअसल, BSNL ने दिवाली ऑफर के तहत सालभर वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। नया प्लान देशभर में सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आता है। ये प्लान ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो एक बार रिचार्ज कर सालभर टेंशन फ्री रहना चाहते हैं। जानना चाहते हैं कौन सा है ये दिलचस्प प्लान? चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ… (BSNL Recharge Plan)
BSNL के साल भर वैलिडिटि वाले प्लांस :
1 BSNL 1499 प्लान- BSNL के इस प्लान में यूजर्स को पूरे प्लान के लिए कुल 24 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग तो देती ही है, इसके साथ 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटि मिलती है। प्लान की कीमत 1499 रुपये है। (BSNL Recharge Plan)
2 BSNL 1570 प्लान- BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 2 GB डेटा प्रति दिन मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रति दिन भी देती है। बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में पूरे साल भर यानि 365 दिनों की वैलिडिटि देता है। प्लान की कीमत 1570 रुपये है। (BSNL Recharge Plan)
3 BSNL 1999 प्लान- BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 3 GB डेटा प्रति दिन मिलता है। इसमें भी डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रति दिन भी देती है। बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में पूरे साल भर यानि 365 दिनों की वैलिडिटि देता है। प्लान की कीमत 1999 रुपये है। (BSNL Recharge Plan)
Sandeep Kumar
