Car Discount Offer : फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! इस SUV पर 3.5 लाख रुपये तक की मिल रही है छुट, जल्दी से उठायें फायदा, जाने पूरी डिटेल...
Car Discount Offer: You will not get such an opportunity again! A discount of up to Rs 3.5 lakh is available on this SUV, avail the benefits quickly, know the complete details... Car Discount Offer : फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! इस SUV पर 3.5 लाख रुपये तक की मिल रही है छुट, जल्दी से उठायें फायदा, जाने पूरी डिटेल...




Car Discount Offer :
नया भारत डेस्क : नई SUV खरीदना चाहते हैं तो फरवरी में सिट्रोन कंपनी की गाड़ियों पर आप लोग 3.5 लाख रुपये तक की भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी इस महीने Citroen C5 Aircross के अलावा Citroen C3 और Citroen C5 Aircross मॉडल्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है. किस SUV पर कितने रुपये की छूट है? आइए आपको एक-एक कर तीनों ही मॉडल्स के बारे में जानकारी देते हैं. नया महीना शुरू होते ही सेल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के मकसद से ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने वाले ऑफर्स लेकर आती हैं. आइए जानते हैं कि सिट्रोन की किस कार पर है 3.5 लाख का बंपर डिस्काउंट? (Car Discount Offer)
Citroen C5 Aircross Price
इस एसयूवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि फरवरी में इस कार को खरीदते वक्त आप लोग 3 लाख 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 36 लाख 91 हजार (एक्स-शोरूम) से 37 लाख 67 हजार (एक्स-शोरूम) तक है. (Car Discount Offer)
सेफ्टी फीचर्स
Citroen C5 Aircross एसयूवी में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग्स के अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे ढेरों बढ़िया फीचर्स मिलेंगे. (Car Discount Offer)
Citroen C3 पर भी लाखों की छूट
इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों को कंपनी की तरफ से इस कार को खरीदने पर 1 लाख 50 हजार तक के फायदे दिए जाएंगे. कीमत की बात करें तोइस गाड़ी के लिए 6,16,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से 9,07,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तक खर्च करने होंगे. (Car Discount Offer)
Citroen C3 AIRCROSS पर छूट
सिट्रोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चला है कि इस SUV को खरीदने पर 1 लाख 90 हजार तक के फायदे दिए जाएंगे. ध्यान दें कि ऑफर्स का फायदा केवल स्टॉक रहने तक ही मिलेगा. (Car Discount Offer)