Home Loan Rate : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिया ग्राहकों को नए साल का तोहफा! अब सस्ती दर पर मिलेगा होम लोन, चेक करें ब्याज दर...

Bank of Maharashtra gives New Year gift to customers! Now you will get home loan at cheaper rate, check the interest rate... बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिया ग्राहकों को नए साल का तोहफा! अब सस्ती दर पर मिलेगा होम लोन, चेक करें ब्याज दर...

Home Loan Rate : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिया ग्राहकों को नए साल का तोहफा! अब सस्ती दर पर मिलेगा होम लोन, चेक करें ब्याज दर...
Home Loan Rate : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिया ग्राहकों को नए साल का तोहफा! अब सस्ती दर पर मिलेगा होम लोन, चेक करें ब्याज दर...

Bank of Maharashtra Home Loan Rate : 

 

नया भारत डेस्क : भारत के सरकारी सेक्टर में शामिल बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोगों को नए साल का तोहफा दे दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपनी होम लोन रेट में 15 बीपीएस यानि कि 0.15 फीसदी की कटौती कर दी है। आपको बता दें बैंक के द्वारा 8.35 फीसदीकी दर से होम लोन दिया जा रहाहै। बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी गई है। होम लोन में कम ब्याज दरों के साथ में प्रोसेसिंग फीस में छूट का दोगुना लाभ अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी तरफ से अट्रैक्ट करेगा। (Home Loan Rate)

बैंक ने एक बयान में कहा कि मौजूदा ब्याज दरें बैंक ग्राहकों के बीच में खुशी के बारे में लोन सस्ता कर दिया है। ये ऑफर पेश करके सरकारी बैंक होम लोन के लिए बैंकिंग उद्योग में सबसे कम ब्याज दरों में से एक पेशकश कर रहा है। बयान में आगे कहा गया हैं कि बैंक ने पहले ही अपने न्यू ईयर धमाका ऑफर के तहत होम लोन, कार लोन और रिटेल गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ की जा रही है।

बता दें 2 जनवरी को बिजनेस के संबंध में मार्केट के सथ में दायर एक अपडेट के मुताबिक बैंक ने अपने बिजमेंस में साल दर साल 18.92 फीसदी का इजाफा देखा है जसमें 31 दिसंबर 2023 को बाकी तिमाही के लिए 4.34 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ये विकास बैंक की जमा रकम 17.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये कुल 2.46 लाख करोड़ रुपये का है। (Home Loan Rate)