Skoda Superb: मार्केट में धूम मचाने आ रही नई स्कोडा सुपर्ब, लक्जरी लुक के साथ होगा दमदार इंजन...

Skoda Superb: The new Skoda Superb is going to make a splash in the market, will have a powerful engine with luxury look... Skoda Superb: मार्केट में धूम मचाने आ रही नई स्कोडा सुपर्ब, लक्जरी लुक के साथ होगा दमदार इंजन...

Skoda Superb: मार्केट में धूम मचाने आ रही नई स्कोडा सुपर्ब, लक्जरी लुक के साथ होगा दमदार इंजन...
Skoda Superb: मार्केट में धूम मचाने आ रही नई स्कोडा सुपर्ब, लक्जरी लुक के साथ होगा दमदार इंजन...

Skoda Superb:

 

नया भारत डेस्क : Skoda Auto जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. नई सुपर्ब में कंपनी पांच इंजनों का ऑप्शन प्रदान करेगी. इसमें दो पेट्रोल, दो डीजल और एक प्लग-इन हाइब्रिड (पीएचईवी) पॉवरट्रेन शामिल है. इस कार में एक 25.7kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. ये इंजन 150 एचपी की मैक्स पॉवर पैदा करेगा. इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन भी दिया जाएगा. ये 204 एचपी की पॉवर पैदा करेगा. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. (Skoda Superb)

Skoda Superb Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार सुपर्ब PHEV की केवल इलेक्ट्रिक रेंज 100 किमी से ज्यादा हो सकती है. वहीं इसमें 1.5-लीटर टीएसआई एंट्री-लेवल सुपर्ब के लिए भी प्रदान किया जाएगा. इसमें दूसरे इंजन के तौर पर 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. दोनों में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा. (Skoda Superb)

Skoda Superb Design

अब इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इस कार में नए ग्रिल के साथ-साथ स्लिमर एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप दे सकती है. इसके साथ ही इसमें नए क्रिस्टल एलिमेंट्स भी प्रदान कराए जाएंगे. इसके ग्रिल में एडीएएस के लिए रडार सेंसर और बंपर के दोनों ओर एयर वेंट्स भी देखने को मिल जाएंगे. डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी की इस कार की लंबाई 4,912 मिमी, व्हीलबेस 2,841 मिमी, चौड़ाई 1,849 मिमी और ऊंचाई 1,481 मिमी होने वाली है. वहीं इसमें आपको 645 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिल जाएगा. (Skoda Superb)

Skoda Superb Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में एक 12.9 इंच की नई टचस्क्रीन, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सिलेक्टर, डिजिटल कंट्रोल, ADAS, 10 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्र्मेंट कलस्टर जैसे कई फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे. (Skoda Superb)

Skoda Superb Price

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अगर एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को करीब 35 से 37 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. (Skoda Superb)