Uncle's Viral News : चाचाजी ने बांस पर खड़े होकर दिखाया गजब का स्टंट, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें विडियो...
Uncle's Viral News: Uncle showed an amazing stunt by standing on bamboo, people were shocked to see the sight - watch video... Uncle's Viral News : चाचाजी ने बांस पर खड़े होकर दिखाया गजब का स्टंट, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें विडियो...




Uncle's Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई फनी वीडियो पोस्ट होता है नेटिजन्स के बीच गोली की स्पीड से वायरल हो जाता है. इन वीडियो में दिखने वाले अलग-अलग नजारे लोगों को खूब हंसाने का काम करते हैं. शायद यही वजह है कि फनी वीडियो सारे कंटेंट पर भारी पड़ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो चाचाजी से जुड़ा हुआ है. हमेशा की तरह इस बार भी चाचाजी ने गजब की कलाकारी दिखाकर महफिल लूट ली है. इस बार वो बांस के सहारे पूरा गांव नाप आए हैं. (Uncle's Viral News)
चाचाजी का गजब अंदाज
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चाचाजी हांथ में बांस लिए घर से निकल जाते हैं. उन्हें एकाएक स्टंट दिखाने का मन करता है. फिर क्या था वो अचानक बांस पर फांद गए. उन्होंने फिर ऐसा बैलेंस बनाया जिसने सबको चौंका दिया. चाचाजी ने फिर बांस के सहारे ही गांव में चक्कर लगाना शुरू कर दिया. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह उन्होंने बांस पर बैलेंस बनाया हुआ है और उछल-उछलकर आगे बढ़ रहे हैं. उनकी ये मस्ती देख राह चलते लोग भी हिल गए. (Uncle's Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-