Viral Video: लड़की के सुरीली आवाज की फैन हुई दुनिया, गाया 'ये हसीं वादियां' गाना, सुन यूजर बोले- 'भाई ऐसी ही जीवनसाथी चाहिए'...

Viral Video: The world became a fan of the girl's melodious voice, sang the song 'Yeh Haseen Vadiyan', the user said - 'Brother, such a life partner is needed' ... Viral Video: लड़की के सुरीली आवाज की फैन हुई दुनिया, गाया 'ये हसीं वादियां' गाना, सुन यूजर बोले- 'भाई ऐसी ही जीवनसाथी चाहिए'...

Viral Video: लड़की के सुरीली आवाज की फैन हुई दुनिया, गाया 'ये हसीं वादियां' गाना, सुन यूजर बोले- 'भाई ऐसी ही जीवनसाथी चाहिए'...
Viral Video: लड़की के सुरीली आवाज की फैन हुई दुनिया, गाया 'ये हसीं वादियां' गाना, सुन यूजर बोले- 'भाई ऐसी ही जीवनसाथी चाहिए'...

 

The world became a fan of beautiful voice :

 

लड़की ने एक टोपी पहनी हुई है, जो हिमाचली टोपी लग रही है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये लड़की हिमाचल प्रदेश की हो सकती है. वैसे तो देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ-कुछ टैलेंट ऐसे होते हैं, जो वाकई में तारीफ के हकदार होते हैं. ये लड़की भी वैसी ही है. इसकी जितनी तारीफ की जाए,

कम है. म्यूजिक के साथ गाना गाते तो आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन बिना म्यूजिक के गाना बड़ा ही मुश्किल होता है. पर इस लड़की को गाते देख कर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि बिना म्यूजिक के गाना उसके लिए जरा भी मुश्किल है.अपनी आवाज का जादू चलाकर सबको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. ऐसी ही एक लड़की ने अपनी आवाज का जादू चलाया है और लोगों को हैरान कर दिया है. उसने अपनी खूबसूरत आवाज में ‘ये हसीं वादियां…’ गाना गाया है. अब ये गाना सुनकर पूरी दुनिया उसकी फैन हो गई है.

देखें वीडियो :