Viral Video: नशे में धुत लड़की ने कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़ धमकाया, दी गंदी -गंदी गालियां, गुस्से से तिलमिलाई जनता ने कही ये बातें...देखे नशे में धुत “पापा की परी” का वायरल वीडियो…

Viral Video: Drunk girl abuses cab driver and policeman, public stunned with anger said these things... Viral Video: नशे में धुत लड़की ने कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मी को दी गालियां, गुस्से से तिलमिलाई जनता ने कही ये बातें...

Viral Video: नशे में धुत लड़की ने कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़ धमकाया, दी गंदी -गंदी गालियां, गुस्से से तिलमिलाई जनता ने कही ये बातें...देखे नशे में धुत “पापा की परी” का वायरल वीडियो…
Viral Video: नशे में धुत लड़की ने कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़ धमकाया, दी गंदी -गंदी गालियां, गुस्से से तिलमिलाई जनता ने कही ये बातें...देखे नशे में धुत “पापा की परी” का वायरल वीडियो…

social media Viral Video  :

 

एक वीडियो वायरल है, जिसमें नवी मुंबई की सड़कों पर एक नशे में धुत महिला कैब ड्राइवर और एक पुलिस अधिकारी को गालियां देते हुए दिख रही है। कैब ड्राइवर और अन्य राहगीरों ने महिला के वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और शेयर किया, जहां वह वायरल हो गई है। महिला शराब के नशे में खूब हंगामा करती है और तमाम लोग आसपास इकट्ठा हो जाते हैं।

यह घटना उस समय हुई जब अज्ञात महिला अपने 2 दोस्तों के साथ मुंबई में देर रात पार्टी में शामिल होने के बाद ओला कैब में सवार थी। शराब के नशे में धुत महिलाओं में से एक ने सवारी के दौरान कैब चालक को गाली देना शुरू कर दिया और यहां तक कि कार पर नियंत्रण करने के लिए उसे एक तरफ धकेलने की भी कोशिश की। हंगामे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने एक अधिकारी का कॉलर पकड़कर उसे धमकाया। (social media Viral)