Wild Animal Viral News: मोहल्ले में घुसा खूंखार शेर, तभी एक जानवर को दबोच लिया, फिर दिखा ऐसा नज़ारा कि, देखें विडियो...

Wild Animal Viral News: A ferocious lion entered the locality, caught an animal, then such a sight was seen, watch the video... Wild Animal Viral News: मोहल्ले में घुसा खूंखार शेर, तभी एक जानवर को दबोच लिया, फिर दिखा ऐसा नज़ारा कि, देखें विडियो...

Wild Animal Viral News: मोहल्ले में घुसा खूंखार शेर, तभी एक जानवर को दबोच लिया, फिर दिखा ऐसा नज़ारा कि, देखें विडियो...
Wild Animal Viral News: मोहल्ले में घुसा खूंखार शेर, तभी एक जानवर को दबोच लिया, फिर दिखा ऐसा नज़ारा कि, देखें विडियो...

Wild Animal Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शेर हमेशा शिकार के मूड में ही नजर आए हैं. जंगल में जिसे चाहे तभी वो शिकार बना लेते हैं. दूसरे जानवरों में भी शेरों का खौफ खूब देखने को मिलता है. अभी शेर से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शिकार को पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन हैरानी भरी बात यह है कि उसने ये शिकार जंगल में ना करके किसी मोहल्ले में किया. किसी ने इस दौरान उसका वीडियो कैप्चर करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. (Wild Animal Viral News)

शेर ने दबोचा जानवर

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि शेर ने जिस जानवर को पकड़ा हुआ है वो कोई बछड़ा है या फिर कोई हिरण है. इसमें देख सकते हैं कि शेर ने मोहल्ले में घुसकर जानवर को दबोच लिया है. उसने उसकी गर्दन को इस तरह दांतों में दबोच रखा था जिससे वो चाहकर भी खुद को नहीं छुड़ा पाया. जानवर ने तड़पते हुए अपनी जान दे दी. शेर के हमले को देख एक डॉगी भी वहां आया लेकिन चाहकर भी शेर को रोक नहीं पाया. रात के अंधेरे में शेर ने ये हमला किया था. (Wild Animal Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-