Tomato Security Viral Video : टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, टमाटर की सुरक्षा में लगा दिए बाउंसर, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...

Tomato Security Viral Video: 'Z security' was given to tomatoes, bouncers were installed for the security of tomatoes, people were shocked to see the view - watch the video... Tomato Security Viral Video : टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, टमाटर की सुरक्षा में लगा दिए बाउंसर, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...

Tomato Security Viral Video : टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, टमाटर की सुरक्षा में लगा दिए बाउंसर, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...
Tomato Security Viral Video : टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, टमाटर की सुरक्षा में लगा दिए बाउंसर, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...

Tomato Security Viral Video : 

 

नया भारत डेस्क : घर की रसोई से टमाटर करीब-करीब गायब हो चुका है. आसमान छूती कीमतों की वजह से दुकानदार भी टमाटर बेचने के लिए नहीं ला रहे हैं. मगर जो दुकानदार टमाटर बेच रहे हैं वो उसकी रखवाली में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. टमाटर की रखवाली करते हुए अभी एक ऐसे दुकानदार का वीडियो सामने आया है जो दिमाग घुमा देंगा. (Tomato Security Viral Video)

टमाटर की रखवाली में लगाए बाउंसर

देखकर चौंक जाएंगे कि दुकानदार ने टमाटर की रखवाली की लिए बाउंसर ही हायर कर रखे हैं. ये बाउंसर दुकान के बाहर टमाटर के करीब खड़े हैं. इसमें जैसे ही कोई ग्राहक टमाटर के करीब भी पहुंचता है बाउंसर उसे तुरंत दूर कर देते हैं. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि टमाटर ट्रे में रखे हैं. इसके दोनों तरफ बाउंसर खड़े हैं. इसके अलावा लिखा भी गया है कि ग्राहक टमाटर और मिर्च को हाथ ना लगाएं. (Tomato Security Viral Video)

अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

टमाटर पर पैनी नजर

वीडियो के सबसे मजेदार फ्रेम में देखा जा सकता है कि कोई ग्राहक दुकान सब्जी खरीदने आता है तो बाउंसर उसे दूर से ही पकड़ा देते हैं. इसमें ग्राहक टमाटर खुद को हाथ में लेने की कोशिश करता हुआ भी नजर आता है. मगर इससे पहले वो टमाटर को टच भी कर पाता बाउंसर ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और दूर कर दिया. इसमें बाउंसर टमाटर पर पैनी नजर रखे हुए हैं. (Tomato Security Viral Video)

यहां देखिए वीडियो-