Snake in Shirt: पेड़ के नीचे बैठकर आराम फरमा रहा था शख्स, तभी शर्ट में घुस गया जहरीला सांप, फिर जो हुआ देख रूंह कांप जाएगी आपकी- देखें वीडियो...

Snake in Shirt: A man was resting under a tree, then a poisonous snake entered his shirt, then what happened will make your soul tremble - watch the video... Snake in Shirt: पेड़ के नीचे बैठकर आराम फरमा रहा था शख्स, तभी शर्ट में घुस गया जहरीला सांप, फिर जो हुआ देख रूंह कांप जाएगी आपकी- देखें वीडियो...

Snake in Shirt: पेड़ के नीचे बैठकर आराम फरमा रहा था शख्स, तभी शर्ट में घुस गया जहरीला सांप, फिर जो हुआ देख रूंह कांप जाएगी आपकी- देखें वीडियो...
Snake in Shirt: पेड़ के नीचे बैठकर आराम फरमा रहा था शख्स, तभी शर्ट में घुस गया जहरीला सांप, फिर जो हुआ देख रूंह कांप जाएगी आपकी- देखें वीडियो...

Sanp Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सांप कभी किसी के घर में घुसा हुआ पाया जाता है तो कभी किसी सामान के अंदर डेरा जमा कर बैठ जाता है. उन पर जब लोगों की नजरें पड़ती हैं तो वे दहशत से भर जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स खाना खाकर पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा होता है लेकिन तभी एक खतरनाक कोबरा उसकी शर्ट में घुस जाता है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ भी कैद हुआ वो किसी को भी हिला सकता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Snake in Shirt)

शर्ट में घुस गया सांप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बंदा जंगल में बैठा हुआ है. उसे तभी आभास होता है कि उसकी शर्ट में कुछ घुसा हुआ है. बाद में पता चलता है कि एक खतरनाक किंग कोबरा शख्स की शर्ट में घुसा हुआ है. शख्स बिल्कुल सहम जाता है. उसके साथी तुरंत वहां पहुंच जाते हैं और उसे ना हिलने की सलाह देते हैं.

धीरे-धीरे शख्स की शर्ट के बटन को खोला जाता है. कुछ पल बाद कोबरा उसमें से बाहर निकल जाता है और जंगल की ओर चला जाता है. उसने शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और चुपचाप मौके से चला गया. (Snake in Shirt)

यहां देखिए इस वीडियो को-