IAS Dance Video: खूबसूरत महिला ऑफिसर का छात्रों के साथ जमकर डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल... देखें वीडियो.....

IAS Dance Video Viral

IAS Dance Video: खूबसूरत महिला ऑफिसर का छात्रों के साथ जमकर डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल... देखें वीडियो.....
IAS Dance Video: खूबसूरत महिला ऑफिसर का छात्रों के साथ जमकर डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल... देखें वीडियो.....

IAS Dance Video Viral 

डेस्क. सोशल मीडिया पर महिला IAS का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. केरल में कॉलेज के छात्रों के साथ फ्लैश मॉब में एक आईएएस अफसर डांस करती हुई नजर आई. आईएएस अधिकारी दिव्या एस. अय्यर छात्रों के साथ डांस कर रही हैं. वीडियो में दिव्या छात्रों के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने नगाड़ संग ढोल बाजे पर डांस कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- छात्रों के साथ महिला IAS के डांस मूव्स.

दिव्य एस अय्यर आईएएस महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कला महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थी. इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने उनके साथ डांस किया. लोगों ने उनकी भावना की सराहना की और छात्रों के साथ मस्ती में शामिल होने के लिए उनकी प्रशंसा की. बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनके साथ घुलने-मिलने के लिए यूजर्स आईएएस दिव्या की तारीफ कर रहे हैं. अय्यर 'दीपकझ्चा' (Deepakazhcha) का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं.

 

जहां छात्रों के बार-बार अनुरोध करने के बाद वह डांस में शामिल हुईं. फिलहाल सोशल मीडिया पर केरल की आईएएस अधिकारी दिव्या एस अय्यर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हजारों लोग उनका वीडियो देख चुके हैं. वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) है. 

 

വിദ്യാർത്ഥികൾക്കൊപ്പം നൃത്തച്ചുവടുകളുമായി ജില്ലാ കളക്ടർ! മഹാത്മാഗാന്ധി യൂണിവേഴ്സിറ്റി കലോത്സവത്തിന്റെ വിളംബരം...

Posted by Ajin Pathanamthitta on Thursday, 31 March 2022