कबड्डी खिलाड़ी की मौत LIVE VIDEO: मैच के दौरान 20 साल के प्लेयर को आया हार्ट अटैक... पलक झपकते ही चली गई जान... देखें वीडियो......
सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक प्लेयर की लाइव मैच में मौत हो गई। जब प्लेयर आउट होकर बाहर जाने लगा, तभी अचानक से वो मैदान में ही गिर गया। घटना मुंबई के मालाड इलाके की है। मुंबई के मलाड में कबड्डी टूर्नामेंट में खेलते वक्त एक खिलाडी 'कीर्तिकराज मल्लन' बेसुध होकर गिर गया। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कीर्तिकराज की उम्र सिर्फ 20 वर्ष थी।




Kabaddi Player Dead, Viral Death Video
Malad, Mumbai: सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक प्लेयर की लाइव मैच में मौत हो गई। जब प्लेयर आउट होकर बाहर जाने लगा, तभी अचानक से वो मैदान में ही गिर गया। घटना मुंबई के मालाड इलाके की है। मुंबई के मलाड में कबड्डी टूर्नामेंट में खेलते वक्त एक खिलाडी 'कीर्तिकराज मल्लन' बेसुध होकर गिर गया। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कीर्तिकराज की उम्र सिर्फ 20 वर्ष थी।
मृतक मुंबई के गोरेगांव इलाके के संतोष नगर का रहने वाला था। वह गोरेगांव के विवेक कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। कबड्डी टूनामेंट में भाग ले रहे बीकॉम के छात्र कीर्तिकराज मल्लन (20) की अचानक मौत हो गई। मलाड पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी हॉस्पिटल भेज दिया। मालाड इलाके में एक कॉलेज की तरफ से कबड्डी टूनामेंट का आयोजन किया गया था।
खेल के दौरान वह छात्र डेड लाइन पार कर विरोधी खिलाड़ियों को छूने गया और आउट होकर जब वो बाहर जाने लगा, तभी अचानक से वो मैदान में ही गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मलाड पुलिस ने ADR के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है और वह आगे की जांच में जुट गई।