Husband Wife Viral Video: बुढ़ापे में पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट जिसका उसे था सालों से इंतजार, गिफ्ट देखते ही निकलने लगे आंसू...
Husband Wife Viral Video: Husband gave such a gift to his wife in old age, which she had been waiting for years, tears started coming out on seeing the gift... Husband Wife Viral Video: बुढ़ापे में पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट जिसका उसे था सालों से इंतजार, गिफ्ट देखते ही निकलने लगे आंसू...




Husband Wife Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अक्सर कमाल की चीजें वायरल होती रहती हैं। हाल ही में वायरल हो रहा यह मजेदार वीडियो पति-पत्नी का है। आप इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो देखकर मालूम होता है कि पति-पत्नी घूमने के लिए बाहर निकले हैं. फ्रेम में सबकुछ बहुत खूबसूरत नजर आता है कि तभी एकाएक तभी बुजुर्ग एक जगह ठहर गए. उन्होंने अपनी जेब में हाथ डाला और पत्नी को गिफ्ट देना चाहा. इधर पति के हाथ में गिफ्ट देखते ही पत्नी की आंखें फटी रह गईं. पति ने हाथ से बिंदी पत्नी के माथे पर लगा दी. इधर पति का ऐसा प्यार देख पत्नी एक पल के लिए भावुक हो गई. मगर अगले पल दोनों फिर बहुत खुश होते हैं. फ्रेम ये एक ऐसा दृश्य है जिसे जितने बार देखेंगे मन नहीं भरेगा. (Husband Wife Viral Video)
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो -