US Viral Video: हिरण ने एक छलांग में पार कर दी 30 फुट चौड़ी सड़क, इतना ऊपर उछला कि देखते रह गए लोग, बोले 'फ्लाइंग डियर'...
US Viral Video: Deer crossed 30 feet wide road in one jump, jumped so high that people were left watching, said 'flying deer'... US Viral Video: हिरण ने एक छलांग में पार कर दी 30 फुट चौड़ी सड़क, इतना ऊपर उछला कि देखते रह गए लोग, बोले 'फ्लाइंग डियर'...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : मूक जानवरों और उनकी एक्टिविटी को देखने का एक अलग ही आनंद है। अक्सर लोग अपने मोबाइल पर आए दिनों जानवरों के वीडियो देखते हुए पाए जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को खूब शेयर किया जाता है। इन दिनों एक ऐसे हिरण का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स हैरान हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि रात के घुप अंधेरे में बीच हाइवे पर हिरण का एक ग्रुप दौड़कर रोड पार करता है. इस दौरान एक हिरण गाड़ी की चपेट में आने से बस एक सेकेंड पहले बहुत ऊंची छलांग लगाकर गाड़ी के उपर से सड़क को पार कर लेता है. हाईवे पर कई गाड़ियां फुल स्पीड में फर्राटा भरते हुए जा रही है. अचानक तीन हिरण रोड क्रास करते हैं और वहां से गुजर रही एक गाड़ी में लगे फ्रंट कैमरे में ये हैरान करने वाला वीडियो कैद हो जाता है.
देखें वीडियो :