Viral Video: ताश खेल रहे शख्स को रिपोर्टर ने पूछा सवाल- अभी से ताश खेल रहे हो?.....लड़के ने दिया कुछ यूँ जवाब पूछनेवाला भी सन्न रह गया- देखें मजेदार वीडियो...
Viral Video: The reporter asked the question to the person playing cards- Are you playing cards from now?..... The boy gave such an answer that even the asker was stunned- watch funny video... Viral Video: ताश खेल रहे शख्स को रिपोर्टर ने पूछा सवाल- अभी से ताश खेल रहे हो?.....लड़के ने दिया कुछ यूँ जवाब पूछनेवाला भी सन्न रह गया- देखें मजेदार वीडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो देखने को मिलते जिसको हमे कई बार देखने का मन करता है अभी इसी तरह का वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का दिखाई दे रहा है जो ताश खेलने में व्यस्त हैं. कुछ देर बाद एक रिपोर्टर उसके पास पहुंच जाता है और कुछ सवाल करता है. लड़के के जवाब पर रिपोर्टर भी एक पल के लिए हैरत में पड़ जाता है.
लड़के की बातों से सोच में पड़ गया रिपोर्टर
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सामने कई लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. सभी ताश खेलने में जुटे हुए हैं. वहां एक रिपोर्टर भी पहुंच जाता है और एक लड़को को पकड़ लेता है. वो उससे पूछता है कि वो ताश क्यों खेल रहा है. इस सवाल पर लड़का जवाब देता है कि घर में दिक्कते हैं तो कमाना पड़ता है.
यहां देखिए इस वीडियो को