Wild Animal Fight Video : सांडो की लड़ाई रोकने के लिए शख्स ने किया ये काम, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...
Wild Animal Fight Video: A person did this to stop the bull fight, but something like this happened, he was forced to give and take, watch the video... Wild Animal Fight Video : सांडो की लड़ाई रोकने के लिए शख्स ने किया ये काम, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...




Wild Animal Fight Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह तो कभी डांस तो कभी स्टंट से जुड़े वीडियो आए दिन सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. कभी जो जानवर लड़ाई करते दिखते हैं तो कभी आपस में प्यार लुटाते नजर आते हैं. अभी दो सांडों का वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है. (Wild Animal Fight Video)
दो सांडों की लड़ाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक गली में दो सांड अचानक आमने-सामने आ जाते हैं. फिर क्या था दोनों एक दूसरे से ऐसे भिड़ते हैं जैसे वर्षों पुरानी दुश्मनी. एक दूसरे पर दोनों ताकत की आजमाइश शुरू कर देते हैं. दोनों की इस भयंकर लड़ाई में लोग बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. कई सामान भी इनकी लड़ाई में टूट पड़ते हैं. काफी देर तक चल रही लड़ाई देख एक ऑटो वाला उनकी लड़ाई छुड़ाने पहुंचता है. (Wild Animal Fight Video)
यहां देखें वीडियो-
दो पार्टीयों के बीच आया निर्दलीय
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) April 11, 2024
???????????????????????? pic.twitter.com/67zvYHLhaD