Giant python Video: अपने साथी को बचाने के लिए विशालकाय अजगर से भिड़ गए दर्जनों बंदर, फिर जो हुआ... देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो...
Giant python Video: Dozens of monkeys clashed with giant pythons to save their partner, then what happened... Giant python Video: अपने साथी को बचाने के लिए विशालकाय अजगर से भिड़ गए दर्जनों बंदर,फिर जो हुआ... देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो...




Giant python Viral Video :
नया भारत डेस्क : क्या आपने कभी अजगर और बंदर के बीच लड़ाई देखी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदर को अजगर दबोच लेता है और उसे बुरी तरह मरोड़ने लगता है. अजगर वैसे भी अपने शिकार को पूरा निगलने की क्षमता रखता है. इस वीडियो में भी वो ऐसा ही करने की कोशिश में लगा है. दूसरी तरफ बंदर बेसुध होता जा रहा है. मगर फ्रेम में जो आगे दिखा वो हैरान कर देने वाला है.
यहां देखिए वीडियो :