Bike Chor Ka Viral Video: शख्स ने बाइक चोरी से बचने के लिए लगागा ऐसा जुगाड़, कि देखने वाले भी अंदर तक हिल गया-देखे विडियो....
Bike Chor Ka Viral Video: To avoid bike theft, the person used such a jugaad, that even the onlookers were shaken inside - watch the video....




Bike Chor Ka Video :
नया भारत डेस्क : अनुमान के मुताबिक हर रोज सैकड़ों हजारों की तादाद में वाहनों चुरा लिए जाते हैं. हालांकि वाहन मालिकों ने चोरी की घटनाओं से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी किए. गाड़ियों में स्पेशल लॉक लगवाए गए और सेफ्टी फीचर को अपडेट किया. बाइकों में भी हैंडल लॉक के अलावा कई तरह के सेफ्टी फीचर लगाए गए. ऐसे ही एक शख्स ने बाइक चोरी ना हो इसके लिए डिस्क ब्रेक में ही लॉक लगा दिया. शख्स को यकीन था कि अब उसकी बाइक कोई नहीं चुरा पाएगा.
बाइक उड़ा ले गए चोर
मगर बेचारा जैसे ही दो मिनट बाद घर से बाहर आया अंदर तक हिल गया. चोर दो मिनट के भीतर उसकी लॉक बाइक को चुरा ले गए. बाइक चोरी के लिए चोरों ने जो तरीका अपनाया वो किसी को भी हिला देने के लिए काफी है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सड़क किनारे खड़ी है और शख्स किसी काम से घर के अंदर गया है.
वायरल हुआ वीडियो