Ladki Ka Dance: साइकिल पर घूंघट ओढ़कर लड़की ने दिखाया देसी स्वैग, छोड़ दिया हैंडल, फिर जो हुआ, खुद देखिए...
Ladki Ka Dance: Wearing a veil on a bicycle, the girl showed desi swag, left the handle, then what happened, see for yourself... Ladki Ka Dance: साइकिल पर घूंघट ओढ़कर लड़की ने दिखाया देसी स्वैग, छोड़ दिया हैंडल, फिर जो हुआ, खुद देखिए...




Ladki Ka Dance:
नया भारत डेस्क : लोग इंटरनेट की दुनिया में डांस से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. जिसमे वो डांस वीडियो को कुछ अलग टच देने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं. इन्ही में से एक सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है. वीडियो है एक लड़की के डांस का. देखा जा सकता है कि कैसे लड़की लहंगा पहनकर चलती साइकिल पर डांस कर रही है. इतना ही नहीं उसने साइकिल का हैंडल भी छोड़ दिया है. (girl dance Viral News)
लड़की का साइकिल डांस
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने बैंगनी कलर का एक पारंपरिक पोशाक पहना हुआ और साइकिल पर सवार हो गई है. देखते ही देखते उसने साइकिल का हैंडल भी छोड़ दिया और डांस में खो गई. बैकग्राउंड में फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘दिल लगा लिया’ बज रहा है. इस तरह लड़की ने अपने डांस वीडियो को एक नया टच दिया है. (girl dance Viral News)
यहां देखिए डांस का वीडियो-