VIDEO- दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले बॉडी बिल्डर की हालत खराब: तेल-शराब के इंजेक्शन लगाकर बनाए 25 इंच के डोले, लगाने पड़े 80 टांके, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो......

Bodybuilder with world's biggest biceps shares pics from his hospital bed, Szymon Komandos Hospitalized, Szymon komandos News, Bodybuilder Szymon Komandos Hospitalized: दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले बॉडी बिल्डर सिजमोन कोमांडोस ने बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के लिए अपने हाथ में तेल के इंजेक्शन लगवाए थे। साइड इफेक्ट के बाद डॉक्टर्स को उसके हाथ का ऑपरेशन करना पड़ा। दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले एक बॉडी बिल्डर ने हॉस्पिटल से कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में इस बॉडी बिल्डर के बाइसेप्स का ऑपरेशन हो रहा है और पूरे आर्म पर टांके लगे हुए हैं। शरीर के मुकाबले सिजमोन के बाइसेप्स का साइज काफी अधिक था।

VIDEO- दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले बॉडी बिल्डर की हालत खराब: तेल-शराब के इंजेक्शन लगाकर बनाए 25 इंच के डोले, लगाने पड़े 80 टांके, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो......
VIDEO- दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले बॉडी बिल्डर की हालत खराब: तेल-शराब के इंजेक्शन लगाकर बनाए 25 इंच के डोले, लगाने पड़े 80 टांके, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो......

Bodybuilder with world's biggest biceps shares pics from his hospital bed

 

Bodybuilder Szymon Komandos Hospitalized: दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले बॉडी बिल्डर सिजमोन कोमांडोस ने बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के लिए अपने हाथ में तेल के इंजेक्शन लगवाए थे। साइड इफेक्ट के बाद डॉक्टर्स को उसके हाथ का ऑपरेशन करना पड़ा। दुनिया के सबसे बड़े बाइसेप्स वाले एक बॉडी बिल्डर ने हॉस्पिटल से कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में इस बॉडी बिल्डर के बाइसेप्स का ऑपरेशन हो रहा है और पूरे आर्म पर टांके लगे हुए हैं। शरीर के मुकाबले सिजमोन के बाइसेप्स का साइज काफी अधिक था।

 

सिजमोन ने बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के लिए ऑर्टिफिशिअल तेल सिंथोल के इंजेक्शन बाइसेप्स में लगवाए थे। सर्जरी के बाद सिजमोन स्वस्थ हैं। सिजमोन कोमांडोस MMA फाइटर है और वह पौलेंड के रहने वाले हैं। सिजमोन कुश्ती की दुनिया में एक प्रसिद्ध व्यक्ति बन गए हैं। बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के लिए एक तरह के खतरनाक तेल के इंजेक्शन बाइसेप्स में लगाए थे जिसके कारण उसके बाइसेप्स का साइज 25 इंच तक बढ़ गया था। 

 

सिजमौन ने बताया कि मैं टेस्टोस्टेरोन लेता हूं जिसकी खुराक हर दूसरे दिन 100mg है, सप्ताह में मास्टरन 400mg, ऑक्सा 5mg हार्मोन भी लेता हूं। इसके अलावा काफई सारी चीजें लेता था। सिजमौन ने दौरान बताया, "वह अपनी इस सर्जरी को उनके और उनके खेल के बीच नहीं आने देंगे और फाइट लड़ते रहेंगे। सिंथोल बॉडी बिल्डरों द्वारा एक अस्थायी इम्प्लांट के रूप में उपयोग किया जाने वाला पदार्थ है जिसे मांसपेशियों में गहराई से इंजेक्ट किया जाता है।