हंसते-नाचते मौत LIVE VIDEO: शादी में डांस करते हुए अचानक गिर पड़ा शख्स, हार्ट अटैक से हुई मौत, मातम में बदली खुशियां, देखें वीडियो......
Death While Dancing Video, Man suddenly fell down while dancing in marriage, Varanasi: शादी की खुशियां क्षण भर में ही मातम में बदल गई. शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से शख्स की मौत हो गई. वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वाराणसी के चेतगंज थाना के पिपलानी कटरा का मामला है. मनोज विश्वकर्मा चेतगंज में औघड़नाथ तकिया में परिवार के वैवाहिक आयोजन के दौरान परिजनों के साथ ढोल और ड्रम की थाप पर डांस कर रहा था.




Death While Dancing Video, Man suddenly fell down while dancing in marriage
Varanasi: शादी की खुशियां क्षण भर में ही मातम में बदल गई. शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से शख्स की मौत हो गई. वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वाराणसी के चेतगंज थाना के पिपलानी कटरा का मामला है. मनोज विश्वकर्मा चेतगंज में औघड़नाथ तकिया में परिवार के वैवाहिक आयोजन के दौरान परिजनों के साथ ढोल और ड्रम की थाप पर डांस कर रहा था.
डांस के दौरान अचानक वह लड़खड़ा गए और इसके बाद पीछे की ओर जा गिरे. औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) के परिवार में 25 नवंबर को शादी थी. दोपहर के समय परिवार में बारात निकलने की तैयारी चल रही थी. इससे पहले परछन के समय डांस के दौरान अचानक मनोज की तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गए. परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. देखें वीडियो.....