Boyfriend Girlfriend Video: प्रेमी ने प्रेमिका को खिला दी टॉयलेट सीट में गिरी लॉलीपॉप! उसके बाद जो फ्रेम में दिखा उसे देख हिल गये सभी- देखे VIDEO...
Boyfriend Girlfriend Video: Lover fed the lollipop that fell in the toilet seat! After that everyone was shocked to see what was seen in the frame - WATCH VIDEO... Boyfriend Girlfriend Video: प्रेमी ने प्रेमिका को खिला दी टॉयलेट सीट में गिरी लॉलीपॉप! उसके बाद जो फ्रेम में दिखा उसे देख हिल गये सभी- देखे VIDEO...




Boyfriend Girlfriend Viral video :
नया भारत डेस्क : आजकल दुनिया हैरान करने वाली चीजों से भरी परी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या नजर के सामने पड़ जाए कभी कुछ पता नहीं चलता है. यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है तो कभी ऐसा कुछ दिखाई देता है कि आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूत होता है. इसमें प्रेमी ने प्रेमिका के साथ ऐसा मजाक किया जिसे देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगा. (Boyfriend Girlfriend Viral video)
प्रेमी ने किया प्रेमिका से मजाक
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है प्रेमी ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया ताकि सबकुछ रिकॉर्ड किया जा सके. फिर उसने हाथ में लॉलीपॉप ली मानो प्रेमिका को खिलाएगा. इसके उलट वो सीधे बाथरूम में गया और टॉयलेट सीट में लॉलीपॉप डुबा दी. फ्रेम में ये एक ऐसा सीन है जो शायद ही किसी को पसंद आए. अब देखा जा सकता है कि लॉलीपॉप हाथ में पकड़े प्रेमी सीधे प्रेमिका के करीब गया. (Boyfriend Girlfriend Viral video)
यहां देखें वीडियो