Urfi Javed Viral News : उर्फी जावेद को छोटा पंडित बनना पड़ गया भारी, मिली जान से मारने की धमकी तोफूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल- देखें विडियो...
Urfi Javed Viral News: Urfi Javed had to become a Chhota Pandit, he got death threats, then he got angry, created an uproar on social media - watch video... Urfi Javed Viral News : उर्फी जावेद को छोटा पंडित बनना पड़ गया भारी, मिली जान से मारने की धमकी तोफूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल- देखें विडियो...




Urfi Javed received death threats :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया क्विन उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नही है। उर्फी आए दिन अपने फैंस के बीच अपनी बोल्ड और कातिलाना फोटो और वीडियो शेयर करते रहती है। इसी बीच उफी ने अपने इंस्टाग्राम में अपना एक ऐसा वीडियो शेयर करके फैंस को हिला दी है। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Urfi Javed received death threats)
दरअसल, फिल्म ‘भूल भलैया’ में राजपाल यादवा एक छोटा पंडित का किरदार निभाया था। ठीक उसी लुक में इस बार उर्फी जावेद नजर आई है। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उन्होंने जैसे ही अपना वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर की लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है। कोई एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कोई उनके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दे रहा है। अब एक्ट्रेस ने इन्हीं धमिकियों से परेशान होकर एक पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा है। (Urfi Javed received death threats)
उर्फी जावेद ने अपना और राजपाल यादव का एक फोटो शेय की है और कैप्शन में लिखी है कि राजपाल यादव से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन मैने जब ये लुक रिक्रिएट किया तो सबको मुझसे परेशानी है। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है, रेप करने की भी धमकी दी जा रही है…वो भी बिना किसी बात के।’ (Urfi Javed received death threats)