Bride Groom Video : वरमाला पहनाते ही दूल्हे ने कह दी कान में ऐसी बात, सुनते ही आंखों से निकले आंसू- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: As soon as the groom wore the garland, the groom said such a thing in his ear, tears came out of his eyes as soon as he heard it - watch the video... Bride Groom Video : वरमाला पहनाते ही दूल्हे ने कह दी कान में ऐसी बात, सुनते ही आंखों से निकले आंसू- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर समय कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता है देख लें तो हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि यहां शादी-ब्याह से जुड़े सबसे वीडियो अधिक देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो आते ही धूम मचा देते हैं और महीनों तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ कुछ होता है बार-बार देखना चाहेंगे.
जब फूट-फूटकर रो पड़ी दुल्हन
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी रस्में पूरी की जा रही हैं. इसमें दुल्हन अपने पतिदेव के गले में जयमाला डाल चुकी है और अगले ही पल दूल्हा भी जयमाला पहना देता है. जयमाला की रस्म पूरी होते दूल्हा धीरे दुल्हन के कान में ऐसी बात कहता है कि वो फूट-फूटकर रो पड़ती है. देख सकते हैं कि वरमाला पहनाते ही दूल्हा धीरे से दुल्हन के करीब पहुंचा और कान में कहा- तुमने मेरा सपना सच कर दिया. मजेदार है कि दुल्हे के मुंह इतना सुनते ही खुशी से दुल्हन के आंसू निकल आए.
यहां देखें वीडियो-