Uncle's Dance : म्यूजिक बजते ही खुद को रोक नहीं पाए चाचाजी, भारी महफ़िल में दिखाया ऐसा डांस, स्टेप्स देख हर कोई रह गया हैरान- यहाँ देखें वीडियो...
Uncle's Dance: Uncle could not stop himself as soon as the music played, such a dance was shown in a huge gathering, everyone was surprised to see the steps- watch the video here... Uncle's Dance : म्यूजिक बजते ही खुद को रोक नहीं पाए चाचाजी, भारी महफ़िल में दिखाया ऐसा डांस, स्टेप्स देख हर कोई रह गया हैरान- यहाँ देखें वीडियो...




Uncle's Dance :
नया भारत डेस्क : डांस का शौक हर किसी में देखने को मिलता है. कोई भरी महफिल में डांस करना पसंद करता है तो किसी को छिपकर डांस करना पसंद होता है. कितने लोग ऐसे भी होते हैं जो डांस करने की इच्छा लिए खड़े रहते हैं और जैसे ही उन्हें कोई खींचकर डांस फ्लोर पर ले आता है वो धमाल मचाना शुरू कर देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक चाचाजी के डांस से जुड़ा हुआ है. वो इस दौरान ऐसा डांस कर दिखाते हैं कि देखने वालों की लाइनें लग जाती हैं. (Uncle's Dance)
चाचाजी ने मचा दिया धमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि ये वीडियो किसी बारात से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि सभी तेज म्यूजिक बजाकर डांस कर रहे होते हैं. इतने में चाचाजी का भी डांस के मन होता है और वो भी मैदान में उतर जाते हैं. शुरुआत में सबको यहीं लगता है कि चाचाजी कुछ स्टेप्स करके वापस चले जाएंगे. लेकिन चाचाजी मैदान में डट गए. उन्हें देख ऐसा लग रहा है जैसे उनके अंदर किसी डांसर की आत्मा आ गई हो और वो उनसे डांस करवा रही हो. चाचाजी ने जिस तरह का डांस शुरू किया वो देखते ही बन रहा है. रह-रहकर उन्हें सदम लग रहा था. (Uncle's Dance)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-