CG:कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा जनताओ के बीच मांग.रहे है आशीर्वाद.....घर-घर पहुंच रहे पार्टी के कार्यकर्ता, बता रहे हैं सरकार के 5 साल का लेखा जोखा,कर रहे फिर से जिताने की अपील..ललित विश्व कर्मा लगातार कर रहे है जनसंपर्क

CG:कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा जनताओ के बीच मांग.रहे है आशीर्वाद.....घर-घर पहुंच रहे पार्टी के कार्यकर्ता, बता रहे हैं सरकार के 5 साल का लेखा जोखा,कर रहे फिर से जिताने की अपील..ललित विश्व कर्मा लगातार कर रहे है जनसंपर्क
CG:कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा जनताओ के बीच मांग.रहे है आशीर्वाद.....घर-घर पहुंच रहे पार्टी के कार्यकर्ता, बता रहे हैं सरकार के 5 साल का लेखा जोखा,कर रहे फिर से जिताने की अपील..ललित विश्व कर्मा लगातार कर रहे है जनसंपर्क

बेमेतरा:विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शहरसे गांवों तक एक ओर प्रत्याशी जनसंपर्क में पूरा जोर लगा रहे हैं तो वार्डो में चुनावी रंग रंगने के लिए पार्टियों के कार्यकर्ता भी पीछे नहीं है। खासकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश व उमंग देखने को मिल रहा है। 

जिन्होंने बेमेतरा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा के पक्ष में प्रचार की कमान संभाल ली हैं। शहर के वार्डो में अध्यक्ष, पार्षद ,कार्यकर्ता प्रचार करते हुए लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं और संदेश को पहुंचा रहे हैं। वे कांग्रेस की रीति-नीति और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आम मतदाताओं को दे रहे हैं। सरकार के 5 साल में किए गए उल्लेखनीय कार्यो का लेखाजोखा बयां कर रहे हैं। मंगलवार को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र आनंदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी छाबड़ा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समूह घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति-नीति और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते नजर आएं। वे लोगों को सरकार द्वारा किसान, मजदूर,महिलाओं और बेरोजगारों के लिए किए गए कार्यों को बता रहे थे। गांवों  शहर से लेकर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बता रहे हैं कि विधायक की पहल पर ही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किये इस लिए पुन:आशीर्वाद लेने पहुंचे

*ललित विश्वकर्मा*
जिला कांग्रेस कांग्रेस ललित विश्व कर्मा ने घरो घर...कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन मांग रहे है....कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामी प्रचार की कमान... बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र69 में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को पुन:प्रत्याशी बनाने जहां दुबारा मौका दिये एवं आमजनताओ का अच्छा समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है वही जिला कांग्रेस महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने पूरी ताकत झोकी जनसंपर्क तेजी से कर रहे हैं  

बेमेतरा विधानसभा में मात्र 16 साल की उम्र से काग्रेस की राजनीति शरू की 1993 के डॉ स्व चेतन की विधानसभा चुनाव में सक्रिय उसके साथ  छात्र राजनीति nsui फिर युवा कांग्रेस  बाद डॉ चेतन वर्मा के बहुत प्रिय एवम करीबी रहे अभी वर्तमान में प्रभारी जिला कांग्रेस महामंत्री का बेखूबी  दायित्व  निभा रहे  । बेमेतरा विधायक व बहुत करीबी है पूरे विधानसभा के साथ बेमेतरा जिला युवाओं का पहली पसंद है अभी बेमेतरा विधानसभा के चुनाव दिनरात एक कर दिया है  । मुख्यमंत्री के भी करीबी माने जाते हैं बहुत मिलन सार व्यक्ति साथ अभी कांग्रेस प्रत्याशी छाबड़ा के साथ गांवों में लगातार पहुंच रहे हैं और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के लिए मांग रहे हैं