किसान कांग्रेस सरगुजा एवं लुण्ड्रा के द्वारा फूंका गया भाजपा नेता अजय चंद्राकर का पुतला

Effigy of BJP leader Ajay Chandrakar burnt by Kisan Congress Surguja and Lundra

किसान कांग्रेस सरगुजा एवं लुण्ड्रा के द्वारा फूंका गया भाजपा नेता अजय चंद्राकर का पुतला
किसान कांग्रेस सरगुजा एवं लुण्ड्रा के द्वारा फूंका गया भाजपा नेता अजय चंद्राकर का पुतला

सरगुजा - किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री माननीय हलीम फिरदौशी जी के आदेशानुसार 11 तारीख को सरगुजा जिला किसान कांग्रेस के प्रभारी हलीम फिरदौशी जी एवं ब्लाक किसान कांग्रेस लुण्ड्रा के ब्लाक अध्यक्ष सेराज अली (पप्पू खान) जी के नेतृत्व में भाजपा के नेता अजय चंद्राकर के द्वारा किए गए किसानों के विरुद्ध बयान पर अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया एवं जमकर नारेबाजी कर अजय चंद्राकर के विरोधित बयान विरोध जताया एवं किसानों के मान सम्मान के प्रति सदैव तत्पर कांग्रेस पार्टी खड़ी है इस चीज से विपक्ष को अवगत कराया गया साथ ही साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राप्त किसानों को विभिन्न लाभ जैसे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जैसे सराहनीय कार्यों से किसानों को अवगत कराया जिसमे जिला एवं ब्लाक किसान कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से माननीय हलीम फिरदौशी जी प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं पप्पू खान जी ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस लुण्ड्रा एवं अनिल गुप्ता जी, फकरु खान जी गंभीर साय जी राजाराम गहरवार,विवेक यादव जी,तुलेश सिंह जी,विश्वजीत पैंकरा जी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे