CG:कंडरका चौकी प्रभारी डी एन सिंह द्वारा पीड़ित को दिखाया वर्दी का रौब..बेरला निवासी राकेश सोनी को चौकी प्रभारी द्वारा बेवजह पिटाई.. मार खाने वाला ब्यक्ति सत्ता पक्ष का संगठन पदाधिकारी भी है..पुलिस का मदद लेना मंहगा पडा सोनी को

CG:कंडरका चौकी प्रभारी डी एन सिंह द्वारा पीड़ित को दिखाया वर्दी का रौब..बेरला निवासी राकेश सोनी को चौकी प्रभारी द्वारा बेवजह पिटाई.. मार खाने वाला ब्यक्ति सत्ता पक्ष का संगठन पदाधिकारी भी है..पुलिस का मदद लेना मंहगा पडा सोनी को

संजू.जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला नगर पंचायत बेरला निवासी राकेश सोनी गत रात अपने कार द्वारा अपने परिवार के साथ रायपुर से बेरला आ रहा था हसदा सांकरा के आसपास तीन अज्ञात लोगों द्वारा कार में लूट की नीयत से पत्थरबाजी की गई हालांकि पत्थरबाजी से राकेश सोनी विचलित नही हुआ उन्होंने कंडरका चौकी प्रभारी डी एन सिंह को मोबाइल से सूचना दी गई सूचना उपरांत पुलिस ने पीछा कर घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया जिसमे चौकी प्रभारी भी था राकेश सोनी को चौकी प्रभारी ने वापस बुलाया जैसे ही चौकी प्रभारी को घटना को अंजाम देने वाले की पहचान यह कहकर कराई की अमुख ब्यक्ति पत्थरबाजी कर रहा था चौकी प्रभारी अपना आपा खोकर पीड़ित राकेश सोनी की ही पिटाई करने लग गया राकेश सोनी बार बार  चौकी प्रभारी के समक्ष यह बताने की कोशिश कर रहा था कि सर मेरी कोई गलती नही है घटना की सूचना आपको मैं ही दे रहा था लेकिन चौकी प्रभारी पर उसके बात का कोई असर नही हो रहा था और लगातार राकेश सोनी को जानवर की तरह पिटाई करता रहा जिसमे राकेश सोनी की पैरों में काफी चोट भी आई है पुलिस की मार से उसके पैरों में खून भी बहने लगा पुलिस की वर्दी में इस तरह दरिंदगी आज बेमेतरा जिला में आम बात हो गई है यहाँ बताना लाजिमी होगा राकेश सोनी सत्ता पक्ष का संगठन में पदाधिकारी भी है यह बात उन्होंने पुलिस को भी बताई लेकिन डी एन सिंह पर तो उनको पीटने का खून सवार था जब सत्ता पक्ष के पदाधिकारी पर इस तरह का वहसी पुलिसिया  आतंक हो सकता है तो आम आदमियों पर क्या बीतती होगी कल्पना की जा सकती है राकेश सोनी द्वारा मीडिया को बताया गया कि इस घटना की शिकायत विधायक सहित जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी करूँगा

ज्ञात हो की पूर्व में भी पत्रकार के साथ मारपीट किये थे डी एन सिंह द्वारा
===
मेरे साथ कल रात को कंडरका चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट किया है जिसका शिकायत एसपी, विधायक,और गृहमंत्री के पास करूंगा

    राकेश सोनी 
महासचिव जिला युवा कांग्रेस बेमेतरा। और संयुक्त महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला
====
हमारे साथी के साथ ऐसा घटना बहुत गलत.है में अभी पता करता हु चौकी प्रभारी के ऊपर कार्यवाही के लिए एसपी को बोलता हु

गुलजार अली जिलाध्यक्ष
युवा कांग्रेस बेमेतरा 
====
अभी छुट्टी में हु और चौकी प्रभारी द्वारा ऐसा किया है तो बहुत गलत है में  जानकारी लेता हु 

तेजराम पटेल एसडीओपी बेरला