CG BEMETARA:राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत जिला अस्पताल बेमेतरा में संचालित ओपीडी का मानसिक रोगियों को मिल रहा लाभ
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा 5 मार्च 2022 :मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष के निर्देशानुसार डॉ दीपक कुमार मीरे नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा एवं सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले के उचित मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन जिला अस्पताल बेमेतरा में किया जा रहा है ,जिसके अन्तर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी,में मरीजो की जांच एवं उपचार हेतु निःशुल्क ओषधि प्रदान किया जा है

ओपीडी, संचालन डॉ सुचिता गोयल ,मनोरोग विशेषज्ञ रायपुर द्वारा किया जा रहा है । जिसमे प्रत्येक शनिवार को मरीजो की जांच तथा निःशुल्क दवाई मानसिक रोगी को प्रदान किया जाता हैं। जिला अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत संचालित ओपीडी में विगत तीन माह में 472 मानसिक रोग संबंधित मरीजों का पंजीयन हो चुका है साथ ही अब तक 250 मानसिक रोगियों का उपचार फॉलो अप किया जा रहा है ।
साथ ही मानसिक रोगियों का तनाव कम करने काउन्सलर द्वारा कॉउंसिलिंग मानसिक स्वास्थ्य की टीम जिसमे प्रिती जंघेल सोशल वर्कर ,एवं गोपिका जायसवाल केस मैनेजर द्वारा किया जा रहा है , मानसिक स्वास्थ्य की टीम विद्यालयों में भी भ्रमण कर के विद्यार्थियों को परीक्षा से सम्बंधित तनाव को दूर करने के उपाय व जीवन कोसल कार्यक्रम चला कर स्कूली बच्चों को तनाव से दूर रहने के उपाय बता रहे है ।।।
