दूध महंगा BIG NEWS: इस बड़ी कंपनी ने भी दिया ग्राहकों को झटका.... बढ़ाए दूध के दाम.... कल से महंगा मिलेगा दूध.... जानिए कहां-कहां बढ़ी कीमतें......
Milk will get expensive from tomorrow this big company has also increased the prices of milk Mother Dairy To Hike Milk Prices दूध महंगा ग्राहकों को झटका बढ़ाए दूध के दाम कल से महंगा मिलेगा दूध




...
Mother Dairy Hike Milk Prices: कल से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मदर डेयरी के दूध के लिए ग्राहकों को दो रुपए ज्यादा कीमत देनी होगी। मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी की ओर से बताया गया है कि वो दूध की कीमतें दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा रहे हैं। दूध की बढ़ी हुई कीमतें 6 मार्च से लागू हों जाएंगी। मदर डेयरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बढ़ती खरीद कीमतों (किसानों को दी जाने वाली राशि), ईंधन की लागत और पैकेजिंग में बढ़ती लागत के मद्देनजर हमें दूध की कीमतों में 2 रुपयए की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। कल से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भी मदर डेयरी का दूध मंहगा हो जाएगा। हाल ही में अमूल ने देश भर में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था और इसके बाद इसके दूध में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया था। अब ग्राहकों को एक और झटका लगा है क्योंकि मदर डेयरी रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। मदर डेयरी ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ा दिए थे।
अब इसका कहना है कि मिल्क प्रोक्योरमेंट में जुलाई 2021 के बाद करीब 8 से 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है जिसके चलते इसे दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। मदर डेयरी का टोंड मिल्क अब 47 रुपये प्रति लीटर की जगह 49 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। डबल टोंड मिल्क की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 43 रुपये हो जाएगी।