बेमेतरा जिले से बड़ी.खबर विधायक के करीबी एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता पर युवती ने लगाया शोषण का आरोप..युवती ने किये एसपी के पास लिखित शिकायत.... भाजपा नेताओ ने कार्यवाही के लिए मांग SDM को सौंपने आवेदन.. 07दिवस के अंदर कार्यवाही नही हुआ तो भाजपा नेताओं ने दिये उग्र आंदोलन की चेतावनी

बेमेतरा जिले से बड़ी.खबर विधायक के करीबी एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता पर युवती ने लगाया शोषण का आरोप..युवती ने किये एसपी के पास लिखित शिकायत.... भाजपा नेताओ ने कार्यवाही के लिए मांग  SDM को सौंपने आवेदन.. 07दिवस के अंदर कार्यवाही नही हुआ तो भाजपा नेताओं ने दिये उग्र आंदोलन की चेतावनी
बेमेतरा जिले से बड़ी.खबर विधायक के करीबी एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता पर युवती ने लगाया शोषण का आरोप..युवती ने किये एसपी के पास लिखित शिकायत.... भाजपा नेताओ ने कार्यवाही के लिए मांग SDM को सौंपने आवेदन.. 07दिवस के अंदर कार्यवाही नही हुआ तो भाजपा नेताओं ने दिये उग्र आंदोलन की चेतावनी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ़):शादी का प्रलोभन देकर बालिका से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप को लेकर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंशु केशरवानी पर कानूनी कार्यवाही का मांग को लेकर भाजपा नवागढ़ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार नवागढ़ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पीड़िता द्वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंशु केशरवानी के खिलाफ 25 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा कार्यालय में शिकायत किया गया कि अंशु केशरवानी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता का शोषण उपरांत समाज परिवार में बदनाम करने के बाद शादी मुकर गया। जिससे उक्त बालिका व्यथित है। पीड़िता ने अंशु केशरवानी पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के संरक्षण होने के नाते एनएसयूआई अध्यक्ष अंशु केशरवानी पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिसके चलते पूरे नगर एवं सामाजिक स्तर पर गहरा आक्रोश है।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि भाजपा की मांग है कि पीड़िता के साथ इस तरह का शर्मनाक कृत्य करने वाले एनएसयूआई अध्यक्ष अंशु केशरवानी पर विधिवत कानूनी कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज किया जाए। 

एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने कहा कि कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता करीबी द्वारा महिला का शोषण करना क्षेत्र की दशा को दर्शाता था। भारतीय जनता पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ेगी। 

महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि महिला के सम्मान में भाजपा खड़ी है। 07 दिवस के भीतर कार्यवाही नही होने पर भाजपा एवं नगर के सर्व समाजिकजन द्वारा वृहद आंदोलन प्रदर्शन कर नगर बंद किया जाएगा।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा देना तो दूर कांग्रेसी नेता बेटियों को नही बक्श रहे है। जो दोषी है उस पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य नेमिराज सोनवानी, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, श्रीकांत ठाकुर, बिनो सोनकर, फुलचंद साहू, संजू राजपूत, मिथलेश सोनकर, नरेन्द्र बंजारे, मनीष सेन, धनीराम निर्मलकर, भागवत सोनकर, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।