CG:बेमेतरा जिले के अंधियारखोर की व्याख्याता सुषमा शुक्ला शर्मा का कलिंगा विश्वविद्यालय में हुआ सम्मान... सेवानिवृत IAS और उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के हाथों सम्मान




संजू जैन जिला
संवाददाता बेमेतरा
7000885784
9993505784
बेमेतरा कलिंगा विश्वविद्यालय ने 2023 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया।सेवानिवृत IAS और उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला बेमेतरा जिले के अंधियारखोर की व्याख्याता सुषमा शुक्ला शर्मा का सम्मान मुख्य अतिथि आलोक शुक्ला द्वारा शॉल , स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
बता दे की कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में सुषमा शुक्ला शर्मा, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर (नवागढ़) का विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान किया गया सुषमा शुक्ला शर्मा का अपने अध्यापकीय कार्य के अलावा शिक्षा- साहित्य, कविता लेखन, मंच- संचालन, समसामयिक संवाद एवं बालिका शिक्षा से इनका बेहद जुडाव रहा है, अपने अध्यापकीय जीवन में बालिकाओं के समग्र विकास का हर संभव प्रयासरत रहते हुए,विगत वर्ष 5 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्कालीन महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन , मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त किया। इन्होंने घर, परिवार, बाल ,बच्चों सहित अन्य प्राप्त सभी कर्तव्यों को बेहद गंभीरता वह बखूबी से निभाया । इन्होंने शिक्षा /खेल/ कराटे/ सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ बड़े से बड़े मंच का संचालन भी उत्कृष्टता से किया। आपने जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत रूम टू रीड में पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त किया।इनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष इनके विद्यार्थियों का प्रदेश स्तरीय कराटे का प्रदर्शन भी हुआ मंच संचालन में पूर्व राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व राज्यपाल श्रीमती अनुसूईया उईके, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,केन्द्रीय मंत्रीगण , विधायकगण के मंचों का सफल संचालन भी किया
एक शिक्षक का सम्मान ही उनके लिए सर्वोपरि होता है....बिना कोई लाग - लपेट के सरलता व सादगी से सेवा ही आपका मूल मंत्र रहा अपने कर्तव्यनिष्टता, वक्त की पाबंदी, विभिन्न कार्यों का सम समायोजन आपका उद्देश्य रहता है
कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर से प्राप्त सम्मान पर,, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष संतोष साहू,सांसद प्रतिनिधि सागर साहू सरपंच श्रीमती नेहा साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर विकासखंड नवागढ़ जिला बेमेतरा के प्राचार्य सुमंत किशोर वैष्णव वरिष्ठ व्याख्याता बी आर हिरवानी व समस्त स्टाफ सहित बच्चों ने शुभकामनाएं दीं