गुणवत्ताविहिन मरम्मत से शहर की सड़कों की दुर्दशा बड़ी संगम चौक गली में जल जमाव से नागरिकों में आक्रोश, गड्डो में डाल रहे मुरूम की जगह मिट्टी

Chhattisgarh ambikapur news

गुणवत्ताविहिन मरम्मत से शहर की सड़कों की दुर्दशा बड़ी संगम चौक गली में जल जमाव से नागरिकों में आक्रोश, गड्डो में डाल रहे मुरूम की जगह मिट्टी
गुणवत्ताविहिन मरम्मत से शहर की सड़कों की दुर्दशा बड़ी संगम चौक गली में जल जमाव से नागरिकों में आक्रोश, गड्डो में डाल रहे मुरूम की जगह मिट्टी

राजीव कश्यप, अंबिकापुर। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर की सड़कों को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा चले चुनावी ड्रामें के बीच अंततः नगर निगम द्वारा छत्रीग्रस्त सड़कों को भरने की कवायत डिप्टी सीएम की पहल पर की गई किंतु नगर निगम द्वारा स्तरहीन व महज खाना पूर्ति करने की वजह से सड़कों का सुधार होने के बजाय और दुर्दशा हो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अंबिकापुर गुदरी गली संगम गली में देखा जा सकता है जहां सड़क पर बने गुड्डो में जल जमाव के साथ घुटने भर कीचड जमा हो गया है पहले से ही संकीर्ण मार्ग में सेंट्रल बैंक व हॉस्पिटल स्कूल होने की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है तथा आए दिन लोगदुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैंशहर वासियों ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने की मांग की है।

अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

गुदरी गली संगम चौक के बदहाल मार्ग की स्थिति को लेकर व्यथीत व आक्रोशित रह वासियों व व्यवसायियों के साथ अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंप सडक को तत्काल सुधार कराने की मांग करते हुए महापौर से दूरभाष में चर्चा कर तत्काल गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी जिस पर महापौर ने तत्काल मातहत कर्मचारियों से व्यवस्था सृदृण करने की बात कही। 

इस अवसर पर धीरेन्द्र शर्मा अमन शर्मा धीरज शर्मा किशोर सिंह बघेल निरु शर्मा रनजीत सोनी संजय सिन्हा अशोक शर्मा राम प्रवेश सोनी सहित अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित थे।