CG- युवती ने की खुदकुशी: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर जो हुआ,कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान…

भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान, सामने आ रही ये वजह The girl died by consuming insecticide

CG- युवती ने की खुदकुशी: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर जो हुआ,कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान…
CG- युवती ने की खुदकुशी: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर जो हुआ,कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान…

CG- The girl committed suicide: sent such a message to her brother on mobile

नया भारत डेस्क : बलरामपुर जिले के पस्ता की रहने वाली शालू गांधीनगर में किराए के मकान में रहती थी और दुकान में काम करती थी। बीते दिन उसने अपने भाई शुभम को मैसेज किया कि भाई और पापा बहुत अच्छे है.. तुम पापा का ख्याल रखना। मुझे याद मत करना.. मुझे जीने का मन नहीं इसलिए ऐसा कर रही हूं, जिसके बाद शुभम शालू के घर पहुंचाष जहां बिस्तर के नीचे कीटनाशक पड़ा हुआ था।

 

युवती को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां भर्ती कर उपचार के दौरान आज युवती की मौत हो गई। मृतिका ने अपने भाई शुभम ने बताया था की पस्ता के रहने वाले एक लड़के के कारण शालू डिप्रेशन में रहती हूं। संभवत इसी डिप्रेशन में आकर ही उसकी बहन ने कीटनाशक का सेवन किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।