CG पूर्व मंत्री का निधन: BJP के पूर्व विधायक का निधन,अस्पताल में ली अंतिम सांस ,पार्टी में शोक की लहर…
Chhattisgarh Madhypresh ex MLA and minister lilaraam Bhojwani pass away




Ex MLA and minister lilaraam Bhojwani pass away
राजनांदगांव । पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का एम एम आई रायपुर में निधन हो गया। उनकी स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद कल शाम ही श्री भोजवानी को एमएमआई भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति चिंताजनक बनी रही। अभी कुछ ही देर पूर्व उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री लीलाराम भोजवानी का पार्थिव शरीर राजनांदगांव लाया जा रहा है। जहां आज उनका अंतिम संस्कार होगा।
डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री श्री लीलाराम भोजवानी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है।आज हमारे काकाजी श्री भोजवानी जी हमें छोड़कर चले गये हैं, यह मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को श्रीधाम में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कठिन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।