नगर निगम कार्यालय में आज सभागार में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में सहायक राजस्व निरीक्षको के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया......




नगर निगम कार्यालय में आज सभागार में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में सहायक राजस्व निरीक्षको के लिये आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जगदलपुर। नगर निगम कार्यालय में आज सभागार में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के बजट भाषण के अनुरूप योजना का विस्तार ग्राम पंचायत क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पालिका अनुसूचित क्षेत्रों में किया जाना है जिस संबंध में सहायक राजस्व निरीक्षको के लिये आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में महापौर सफीरा साहू उपस्थित होकर शासन की महत्ती योजना के संबंध में सहायक राजस्व निरीक्षकों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिया । राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के आदिवासियों के देवी स्थान में पूजा करने वाले व्यक्ति जिन्हें पुजारी ,बैगा ,गुनिया ,व मांझी आदि नामों से जाना जाता है ,तथा आदिवासियों के देवस्थल के हाट पाहायाॅ,व बाजा मोहरिया ,कृषि भूमि धारण करने के बावजूद योजना अंतर्गत पात्र होंगे । ऐसे हितग्राही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
इस संबंध में नगर निगम के 48 वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षक व निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर अपने-अपने वार्डो मे सर्वे कर प्रपत्र भरकर निगम कार्यालय में जमा करेंगे ।
इस कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ,पार्षद ललिता राव ,सुनीता सिंह ,नेहा ध्रुव ,राजस्व विभाग के राकेश यादव ,कुलदीप पानी ग्राही ,दिनेश सिंह व अन्य उपस्थित थे ।