ब्रेकिंग न्यूज़: आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क विकासखण्ड स्तरीय शिविर...... शिविर में 330 लोगों ने लिया लाभ....... ग्रामीणों को दी गई विभिन्न प्रकार की जानकारी.....




24/नवंबर/2021 दुर्ग: दिनांक 24/11/2021 को ग्राम पंचायत मचान्दुर में जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क विकासखण्ड स्तरीय आयुर्वेद रोग निदान व चिकित्सा शिवीर का आयोजन किया गया । जिसमें आयुर्वेद होम्यो पैथी पद्धति से चिकित्सा कर निशुल्क औषधियाँ प्रदान की गई ।उक्त शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार साहु,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,पंच प्रवीण यदु, गणपत साहू,कुंती यदु,राधा साहू,तुकाराम साहू,जिला आयुर्वेद अधिकारी के आ ठाकुर,चिकित्सक गण डॉ . मोनिका चावले,डॉ.सुशीला बंजारे,डॉ.सुकांत भुनिया डॉ. जागृति चंदाकर,डॉ.टिकेश्वरी गणवीर,किरण देशलहरे,मणीराम सिन्ध,प्रकाश सिंह ठाकुर,सचिन शर्मा,नितिन सिंह बैंस,सरला खोब्रागडे,पंचायत सचिव युवराज साहू,रोजगार सहायक मनोज राजपूत,नरेश यदु,चंद्रिका देवांगन,सीता राम देवांगन,का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 330 मरीजों ने लाभ लिया..!!