CG:सुरूचि सिंह (IAS)एसडीएम बेमेतरा ने किये कॉलेज के बच्चों से करियर पर चर्चा...समाधान कॉलेज में करियर गाइडेंस सेशन का आयोजन...युवाओं से IAS की तैयारी के बारे में चर्चा की और उनको प्रेरित किया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सुरूचि सिंह (IAS) एसडीएम बेमेतरा ने की कॉलेज के बच्चों से करियर पर चर्चा: समाधान कॉलेज में करियर गाइडेंस सेशन का आयोजन किया गया था यह एक घंटे का सेशन था जिसमें युवाओं से आईएएस की तैयारी के बारे में चर्चा की और उनको प्रेरित किया। युवाओं की बहुत सारी शंकाये दूर की जैसे की कौनसा न्यूज़ पढ़ना चाहिए, फोकस से कैसे पढ़ना चाहिए, ग्रेजुएशन के बाद क्या क्या विकल्प होते है, किसी भी परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए, इन सभी बातों पर चर्चा हुई। क़ानून की पढ़ाई करने के विकल्प की भी चर्चा हुई। युवाओं को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT के बारे में भी बताया गया। मैथ्स और साइंस सफलता पाने के लिए ज़रूरी नहीं है, इस विषय पर भी चर्चा हुई। एसडीएम सुरुचि सिंह के द्वारा स्कूलों और कॉलेगो में यह “करियर पर चर्चा’ का सिलसिला प्रारंभ किया है यहाँ वे हर सप्ताह बच्चों से चर्चा करती हैं और करियर का मार्गदर्शन देती हैं। पूर्व में DAV स्कूल, नवोदय और allons स्कूल में भी करियर पर चर्चा की जा चुकी है