शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रेमनगर में हर्षोल्लास के साथ मना वार्षिकोत्सव, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी मनमोहक प्रस्तुति...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह रहे उपस्थित
सूरजपुर/ प्रेमनगर - जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रेमनगर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव की थीम " उत्थान" रखा गया । जिसके अंतर्गत विभिन्न विधाओं ( खेल, रंगोली, मॉडल प्रदर्शनी, सलाद सज्जा इत्यादि) का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के करकमलों से माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें "छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जीत परिधानों के साथ सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, गेडी नृत्य, ज्वारा नृत्य आदि के माध्यम से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति का समग्र रूप से प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के द्वारा महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात् माननीय विधायक जी के द्वारा छात्र / छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय के विकास हेतु विधायक मद से बाउण्ड्रीवॉल ( आहत्ता) निर्माण के लिए दस लाख रूपये, कैंटिन निर्माण के लिए पाँच लाख रूपये, मंच की छज्जा निर्माण के लिए पाँच लाख रूपये, सैनेटरी वेंडिंग मशीन के लिए साठ हजार रूपये तथा नैक मूल्यांकन के लिए तीन लाख रूपये देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया जगत जी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू के द्वारा अपने सम्बोधन में महाविद्यालय की उतरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए नगर पंचायत प्रेमनगर की ओर से महाविद्यालय में साइकिल स्टैण्ड निर्माण के लिए तीन लाख रूपये की घोषणा तथा नगर पंचायत प्रेमनगर के एल्डरमेन श्री शिवनारायण गुप्ता के द्वारा आर. ओ. (WATER PURIFIER) के लिए पच्चास हजार रूपये व राजकुमार साहू, शांति के द्वारा गार्डन निर्माण के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तुलसी यादव के द्वारा सभी विद्यार्थियों को सभी गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गई इसके साथ ही महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इसके पश्चात् रेखा जायसवाल सहायक प्राध्यापक ( समाजशास्त्र) के द्वारा महाविद्यालय के प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम में वार्षिक खेलों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ शील्ड मेडल, विधायक तथा अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के द्वारा शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में धनंजय जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, ज्योति सिंह सरपंच लक्ष्मणपुर, शिवनारायण गुप्ता एल्डरमेन नगर पंचायत प्रेमनगर, राजकुमार साहू एल्डरमेन नगर पंचायत प्रेमनगर, आई. अंसारी डॉ. एच. एन. दुबे प्राचार्य, रेखा जायसवाल सहायक प्राध्यापक, हरिशंकर सहायक प्राध्यापक,रवि शंकर उरे सहायक प्राध्यापक, हीरालाल सिंह सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता नीलकमल साहू, योगेश कुमार,राजीव कुमार, उर्मिला मिंज, दीपिका सिंह, सत्येन्द्र , शकुन्तला, सुभिया सिंह, शिवराम सिंह, अभिभावकगण सहित समस्त छात्र - छात्राएँ उपस्थित रहे ।