छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, बस्तर के कण- कण में बसे हैं भगवान राम - केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, बस्तर के कण- कण में बसे हैं भगवान राम - केदार कश्यप
छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, बस्तर के कण- कण में बसे हैं भगवान राम - केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, बस्तर के कण- कण में बसे हैं भगवान राम - केदार कश्यप

रामनवमी पर जगदलपुर में एतिहासिक शोभायात्रा

आदिवासियों के श्रद्धा का केंद्र हैं भगवान राम, उनके पदचिन्हों का करते हैं अनुसरण :- कश्यप

    जगदलपुर :- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर रामनवमी के दिन पूरे छत्तीसगढ़ एवम् बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा सहित बस्तर संभाग के सभी जिला केंद्रों एवम् गांव गांव में निकली भगवान राम की शोभायात्रा ने इतिहास रच दिया है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कही हैं।

बस्तर के कण कण में बसे हैं भगवान राम, आदिवासियों के श्रद्धा का केंद्र, जगदलपुर रैली ने रचा इतिहास

         भाजपा प्रदेश महामंत्री व पुर्व मंत्री केदार कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बस्तर के कण कण में बसे हैं भगवान राम, दंडकारण्य क्षेत्र में भगवान राम के चरण पढ़ने से बस्तर के जंगलों में आज भी काटे नहीं पाए जाते हैं। भगवान राम के आदर्श और पदचिन्हों का आदिवासी अनुसरण करते है, आदिवासियों के श्रद्धा का केंद्र हैं। बस्तर में आज भी आदिवासी अपने नाम के आगे या पिछे का राम उपनाम लिखवाते हैं और एक दूसरे से भेट करने पर राम-राम का अभिवादन करते हैं।

 

रामनवमी के अवसर पर शहर और गांव गांव से रैली के माध्यम से निकले सनातन धर्मावलंबियों ने ऐसी शोभायात्रा निकाली कि सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जय राम के गगनभेदी नारों ने पूरे जगदलपुर सहित बस्तर संभाग को भगवामय कर दिया। रामनवमी की इस शोभायात्रा को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। 

      कश्यप ने कहा कि इस शोभायात्रा के लिए विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बधाई के पात्र हैं, एवम शोभायात्रा में शामिल सभी समाजों के प्रतिनिधि, सभी आम जनमानस, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मीडिया के बंधुगण आप सभी को बहुत बहुत बधाई और आभार।