CG BEMETARA:विलेज ऑर्गनाइजेशन के बैठक लेने लोलेसरा पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी.....खादी ग्रामोद्योग खरीदेगी महिला समूहों के उत्पाद, मिलेगा 3 से 8 लाख तक लोन




सही तकनीकी प्रशिक्षण मीले तो बरी बिजौरी क्या हेलीकाप्टर भी बना सकती हैं गाँव की महिलाये
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ग्राम पंचायत लोलेसरा में स्व सहायता समूह और क्लस्टर और विलेज ऑर्गनाइज़ेशन का बैठक लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के जरिये समूहों को कुटीर उद्योग लगाने 3 से 8 लाख तक के लोन उपलब्ध कराए जा रहे है ताकि ग्रामीण महिलाओं को आजीविका देकर उनके आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके,समूह की महिला बहनों के द्वारा तैयार उत्पाद को बेचने के लिए बाजार खोजने की जरूरत नही बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी खुद गांव आकर बने उत्पादों का भुगतान दे कर राज्य और राज्य के बाहर अपने आउटलेट्स के माध्यम से विक्रय करती है,खादी ग्रामोद्योग एक ऐसा मंच है जिसमे हमारे ग्रामीण उत्पाद को देश और देश के बाहर भी सरस मेलो या कंम्यूनिटी उत्पाद मेलों के माध्यम से बेचते हैं,
अगर महिला समूह बरी बिजौरी भी बनाये तो उसके लिए सरकार न केवल समूहों को निम्न ब्याज दर में लोन ही देती है बल्कि बने सामग्री का विक्रय और वितरण कर महिला समूहों को प्रोत्साहित करती है,समय समय पर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं उनका लाभ समूहों को लेना चाहिए,
सिर्फ समूह के पंजीयन करा लेने से काम नही बनेगा आप लोग सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ उठाइये,अगर कोई दिक्कत कोई समस्या आती है तो मुझसे संपर्क करके उसे दूर कीजिए, मैं हर कदम में आपके साथ हूँ,लोलेसरा ग्राम पंचायत की महिला समूह के सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का अभिनंदन करते हुए उनके समक्ष शिकायत रखी कि शासन की योजनाओं के जानकारी देने के लिए अधिकारी उदासीन रहते हैं,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा गाँव की महिलाएं इतनी तेज हैं,अगर सही प्रशिक्षण मिले तो बरी बिजौर ही नही हेलीकाप्टर भी बना लेंगी हम ही वो महिलाएं हैं जो छेना थोपने से लेकर चाँद तक का सफर पूरा कर सकती हैं,
इस दौरान सरपंच देवकी किरण वर्मा,चांद स्व सहायता महिला समूह,भोर अंजोर,मुस्कान समूह,भारत माता स्व सहायता समूह,कर्मा माता स्व सहायता समूह,गुरु कृपा स्व सहायता समूह के सदस्य हेमिन वर्मा,सरस्वती लहरी,नंदरानी साहू,हीरा बाई साहू,मिथला वर्मा,पर्निया वर्मा,सुमित्रा वर्मा,बुंदेला यादव,सुख यादव,कल्याणी वर्मा,मंजू वर्मा,उत्तरा वर्मा विलेज आर्गेनाइजेशन की सहायिका राकेश्वरी वर्मा,गायत्री साहू,टिकेश्वर साहू, गिरधा वर्मा, मंधार यादव, विमला वर्मा,लक्ष्मी वर्मा , चमेली वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला समूह की सक्रिय महिला सदस्यों ने बैठक में अपनी बात रखी