साप्ताहिक समय सीमा बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम प्राप्त लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत करने के दिए निर्देश




*सुकमा 05 अक्टूबर 2021/* कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम प्राप्त लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश दिए। सुकमा जिला अन्तर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 27 पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। जिले में क्रियाशील व प्रगतिरत गौठानों, आवर्ती चराई के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने अप्रारंभ गौठानों को शुरू करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी-बिक्री और गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण की गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए और योजना अंतर्गत गोबर क्रय का समय पर भुगतान करने को कहा।
श्री नन्दनवार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान कि बदले अन्य फसल लेने वाले अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वहीं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों का यथाश्ीघ्र चिन्हांकन कर लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार कोण्टा एवं सीईओ जनपद पंचायत कोण्टा को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण में अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से समस्त जनपद पंचायत के सीइओ को क्षेत्र अन्तर्गत च्वाईस सेन्टर की सुविधा के अनुरुप ग्राम पंचायत वार सूचि अद्यतन कर ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की एवं आश्रम शाला, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं छात्रावासों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु रनिंग टैप वॉटर कनेक्शन उपलब्ध कराने के कार्यप्रगति की समीक्षा की एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सर्व तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।