लक्ष्मणगढ़ बालिका छात्रावास के अधीक्षका के विरोध में चावल की हेराफेरी करने का मामला सामने आया ग्रामीणों द्वारा सरगुजा कलेक्टर को दिया गया अधीक्षका के विरोध में ज्ञापन
Rice in protest against the superintendent of Laxmangarh girls hostel The case of rigging came to the fore, the villagers submitted a memorandum to the Surguja Collector against the Superintendent




उदयपुर- कन्या छात्रावास लक्ष्मणगढ़ में 2 माह पूर्व 10 बोरी चावल की हेरा फेरी अधीक्षका की सरपरस्ती में 2 लोगों के द्वारा रात 8:00 बजे छुट्टी के दिन चावल की हेराफेरी की गई थी जिसमें ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया और पकड़े गए दोनों आरोपियों को लोगों के द्वारा पुलिस के हवाले किया गया था और मामले में एसडीएम को सौंपा गया था ज्ञापन जिसमें एसडीएम के द्वारा मंडल संयोजक और फूड इंस्पेक्टर की जांच टीम गठित कर जांच कराया गया और अधीक्षका के ऊपर आरोप सिद्ध हुआ फिर भी अधीक्षका के विरोध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और इसे लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया अब देखते हैं अब जिलाधीश के हाथ में मामला है कार्रवाई होती है या फिर मामले की लीपापोती कर दी जाती है ..